Ayodhya Ram Mandir: बेहद ही खास होगा राम लला का दरबार, मंदिर के 44 दरवाजों पर चढ़ाई जाएगी सोने-चांदी की परत, इस दिन तक पूरा होगा सजावट का काम |

Ayodhya Ram Mandir: बेहद ही खास होगा राम लला का दरबार, मंदिर के 44 दरवाजों पर चढ़ाई जाएगी सोने-चांदी की परत, इस दिन तक पूरा होगा सजावट का काम

Ayodhya Ram Mandir: बेहद ही खास होगा राम लला का दरबार, मंदिर के 44 दरवाजों पर चढ़ाई जाएगी सोने-चांदी की परत, इस दिन तक पूरा होगा सजावट का काम

Edited By :   Modified Date:  January 7, 2024 / 02:52 PM IST, Published Date : January 7, 2024/2:33 pm IST

अपूर्व पाठक, अयोध्या।

Ayodhya Ram Mandir: भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है और 22 जनवरी 2024 को भगवान राम लला अपने घर में विराजमान होंगे। भगवान राम लला का मंदिर कैसा बन रहा है मंदिर में कितने दरवाजे होंगे और उन दरवाजा को कैसा बनाया जा रहा है इन सब को जानने के लिए हमने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता से बातचीत की।

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि रामलला के मंदिर में 44 दरवाजे होंगे जिसमें 14 दरवाजे पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी और 30 दरवाजे पर चांदी की परत चढ़ाई जाएगी और भगवान राम लला के सिंहासन पर भी चांदी की परत चढ़ाई गई है। यानी कि जहां पर भगवान राम लला विराजमान होंगे उस सिंहासन को चांदी की परत से बनाया गया है। जब भगवान राम लला के भक्त भगवान राम लला का दर्शन करें तो उनको दूर से ही भगवान रामलला का अद्भुत दर्शन मिले इस तरीके से उनके सिंहासन को भी बनाया गया है।

Read More: Mayawati On Akhilesh: “अपने गिरेबान में झांककर देखें सपा, उनका दामन कितना दागदार”, जानें मायावती ने क्यों कही ऐसी बात 

महाराष्ट्र से लाए गए दरवाजे

रामलला के मंदिर का जो निर्माण कार्य है वह गर्भ ग्रह बन करके पूरी तरह तैयार हो गया है और प्रथम फ्लोर में 80% तक का कार्य पूरा कर लिया गया है यानी कि अब इंतजार है भगवान राम के मंदिर में विराजमान होने का भगवान राम लला अपने मंदिर में जल्दी से जल्दी विराजमान हो यही वजह से दिन-रात मजदूर राम मंदिर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। राम मंदिर में लगने वाले इन तस्वीरों देख सकते हैं कि किस तरह से सोने की परत चढ़ाई जा रही है जिन दरवाजा पर सोने की परत चढ़ाई जा रही है। यह दरवाजे की लकड़ी महाराष्ट्र से लाई गई है। इस लकड़ी की खास बात यह है कि वर्षों तक इसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आ सकती है।

Read More: Athletics Karthik Joshi: एथलेटिक्स कार्तिक जोशी 1008 किलोमीटर की दौड़ लगाकर पहुचेंगे अयोध्या, बेटे का हौसला बढ़ाने पिता भी चल पड़े राम के धाम

दिल्ली के कारीगर कर रहे काम

Ayodhya Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा कि राम मंदिर में 44 दरवाजे लगेंगे। 14 दरवाजे पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी। यह दरवाजे गर्भ गृह में प्रमुख दरवाजे होंगे जो प्रमुख दरवाजे होंगे वह स्वर्ण जड़ित रहेंगे। इन दरवाजों पर परत चढ़ाने के लिए दिल्ली के कारीगर कार्य कर रहे हैं। वहीं निर्माण कार्य पर बताया कि गर्भ ग्रह बन करके तैयार हो गया है। भगवान राम लला का सिंहासन भी बन करके तैयार हो गया है। सिंहासन पर भी चांदी की परत चढ़ाई गई है और गर्भ ग्रह पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है और वही प्रथम फ्लोर में भी 80% से ज्यादा कार्य पूरा कर लिया गया है छत का काम बाकी है और जो छत का कार्य है वह मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।