उत्तराखंड। Pantnagar Krishi Mahaavidyaalay: मौत कब कहां और कैसे हो जाए यह किसी को पता नहीं होता है। ऐसा ही एक मामला पंतनगर के कृषि महाविद्यालय में काव्य महोत्सव के दौरान एक कवि कविता का पाठ कर रहा था जिसे मंच पर ही अचानक हार्ट अटैक आ गया और वे गिर पड़े जिसके बाद लोगों को कुछ समझ आता उससे पहले ही कवि की मौत हो गई। जिसके बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरा मच गई।
Pantnagar Krishi Mahaavidyaalay: बता दें कि पंतनगर उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊँ मण्डल के उधम सिंह नगर ज़िले में स्थित एक नगर है। जहां कृषि महाविद्यालय में काव्य महोत्सव का आयोजन किया गया था। जहां अनेक कवि अपनी कविता का पाठ कर रहे थे। इसी दौरान मंच पर एक कवि अपनी कविता का पाठ कर रहा था जिसके बाद अचानक उसे हार्ट अटैक आ गया और वह मंच पर ही गिर पड़े। इस घटना के बाद से कार्यक्रम में आए लोगों में अफरा-तफरा मच गई।
पंतनगर में एक कवि का कविता पाठ कर रहा थी जिसकोअचानक हार्ट अटैक आ गया pic.twitter.com/4AIprnB9ya
— Priya singh (@priyarajputlive) January 29, 2024
Follow us on your favorite platform: