बस्तर: Narendra Modi ke liye Dandvat Yatra लोकसभा चुनाव 2024 में शानदार जीत दर्ज कर एक बार फिर केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनी है। हालांकि इस बार बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाने के चलते भाजपा ने अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई है, लेकिन पीएम के तौर पर सभी ने नरेंद्र मोदी के नाम पर ही मुहर लगाई है। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जहां एक ओर भाजपा नेता ताबड़तोड़ मेहनत कर रहे थे तो दूसरी ओर देशभर में दुआएं भी की जा रही थी। नरेंद्र मोदी और भाजपा के लिए दुआ करने वाला ऐसा ही एक शख्स बस्तर का है, जो तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर 20 किलो मीटर दंडवत यात्रा कर मां दंतेश्वरी के धाम पहुंचा है।
Narendra Modi ke liye Dandvat Yatra मिली जानकारी के अनुसरा बस्तर के एक आदिवासी युवक ने मां दंतेश्वरी से मन्नत मांगी थी कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री और देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी तो वो दंडवत यात्रा करते हुए मां दंतेश्वरी के धाम पहुंचेंगे। वहीं, दोनों मन्नतें पूरी होने के बाद युवक किलो मीटर दंडवत यात्रा कर जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी के धाम पहुंचा है।
युवक ने बताया कि उसकी मन्नत पूरा होने के बाद वह दंडवत यात्रा पर निकला था और आज वो मां दंतेश्वरी के धाम पहुंच चुका है। यहां आदिवासी युवक मां दंतेश्वरी के दर्शन के बाद वो बस्तर राजघराने के राजकुमार कमलचंद भंजदेव से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि चुनाव परिणाम आने के बाद बलराम जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां युवक ने एग्जिट पोल में भाजपा की हार देखते हुए अपनी उंगली काटकर देवी को चढ़ा दी थी। बलरामपुर जिले के डीपाडीह गांव में रहने वाले दुर्गेश पांडेय की जिन्होंने भाजपा की जीत के लिए अपने बाएं हाथ की उंगली काटकर देवी को चढ़ा दी थी। दुर्गेश ने भाजपा की जीत के लिए 3 जून को ही अपनी उंगली धारदार हथियार से काटकर माता के माता के मंदिर अर्पण कर दी।
▶️ वायरल वीडियो: बस्तर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद बस्तर के एक आदिवासी युवक ने पूरी की अपनी दंडवत यात्रा की मन्नत…
▶️ बस्तर ग्राम के रहने वाले युवक ने तीसरी बार भाजपा की सरकार और नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर रखी थी 20… pic.twitter.com/1WJcxQkDvm
— IBC24 News (@IBC24News) June 18, 2024
Raigarh News : बढ़ता अपराध | 60 दिन में मारपीट…
2 hours ago