mp budget 2023 live

MP Budget 2023: प्रथम आने वाली छात्रा को सरकार देगी स्कूटी, लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ का प्रावधान

MP Budget 2023: लाडली बहना योजना में 8 हजार करोड़ का प्रावधान किया है। कन्यादान योजना में 80 करोड़ का प्रावधान किया है। वहीं लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 का प्रावधान किया गया है।

Edited By :  
Modified Date: March 1, 2023 / 11:55 AM IST
,
Published Date: March 1, 2023 11:55 am IST

MP Budget 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र (Madhya Pradesh Assembly Budget Session) में आज शिवराज सरकार का बजट वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा पेश कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश बजट 2023-24 की प्रमुख बातें इस प्रकार हैं—

बजट में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं

जीडीपी में वृद्धि हुई प्रति व्यक्ति आय बढ़ी

देश की जीडीपी में मध्यप्रदेश का योगदान

संकट के बीच भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

लाडली लक्ष्मी योजना उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन

बजट तैयार करते समय जनता से भी सुझाव लिए गए

लाडली लक्ष्मी योजना में 44 लाख रुपए से ज्यादा बालिकाएं लाभान्वित

सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम कर रही हैं।

G-20 की बैठक एवं प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद

प्रथम आने वाली छात्रा को स्कूटी का प्रावधान

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपए

महिला स्व सहायता समूह के लिए 660 करोड़ रुपए

आहार अनुदान योजना के लिए 300 करोड़ रुपए

सीएम लाड़ली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़

पात्र महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपए प्रति माह

नारी कल्याण के लिए 1.2 लाख 976 करोड़

भोपाल को स्पोर्ट्स हब बनाया जाएगा

स्पोर्ट्स टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा

खेल विभाग को 738 करोड़ का प्रावधान

खेलो का पिछले साल से ज्यादा रखा गया बजट

इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का बजट लोगों की आशा को विश्वास में बदलेगा। जनता का विश्वास और सरकार का प्रयास मध्यप्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाएंगे। किसान से लेकर हर वर्ग को नई दिशा नई शक्ति देगा। बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया। बजट भाषण में जी-20 की मेजबानी का जिक्र किया गया।

मध्य प्रदेश का बजट पेश करते हुए जगदीश देवड़ा ने बताया कि प्रदेश का लिंगानुपात 927 से बढ़कर 956 हो गया है। मध्य प्रदेश का कृषि का योगदान 4.8% पहुँचा है जो कि पहले 3.6 था। जी-20 के प्रतिनिधित्व से मध्यप्रदेश को फायदा होगा। जिसमें रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 47 लाख महिला स्व सहायता समूह सशक्त हुए हैं। शराब के अहाते बंद होंगे। बजट में किसी भी तरह के नए कर का प्रावधान नहीं।

उन्होने कहा कि सरकार प्रदेश में एक लाख सरकार नौकरी देने जा रही है। प्रदेश में लाडली बहना योजना लागू होगी। हितग्राहियों को ₹1000 महीना दिया जाएगा। लाडली बहना योजना में 8 हजार करोड़ का प्रावधान किया है। कन्यादान योजना में 80 करोड़ का प्रावधान किया है। वहीं लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 का प्रावधान किया गया है।

read more: MP Budget 2023: ‘आम जनता को मिलेगी राहत, सर्व स्पर्शी सर्वव्यापी होगा बजट’ वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का बड़ा बयान

read more: CG Budget 2023 : विपक्ष ने राज्य सरकार पर लगाया आरोप, राज्यपाल से गलत भाषण पढ़वाने का लगाया आरोप

read more;  MP Budget 2023: बजट में प्रदेश में एक लाख सरकारी नौकरी का ऐलान, लाडली बहना योजना में हर ​महीने मिलेंगे 1000 रुपए

 
Flowers