Inspector Shot Himself: उत्तर प्रदेश के मछरेहटा थाना क्षेत्र से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक पुलिस कर्मी ने अपने लाइसेंस रिवॉल्वर से कुद को गोली मार ली है। जिसके बाद से पुलिस कर्मियों के बीच हडकंप मचा हुआ हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Inspector Shot Himself: बता दें कि थाना मछरेहटा में दरोगा ने खुद को सरकारी लाइसेंस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद गंभीर अवस्था में उन्हें सीएससी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस का खुलासा नहीं हो पाया है कि दरोगा ने ऐसा क्यों किया था।