Reported By: Ravi Sisodiya
, Modified Date: July 3, 2024 / 09:05 AM IST, Published Date : July 3, 2024/9:05 am ISTइंदौर। Indore Yugpurush Ashram: इंदौर के युग पुरुष दिव्यांग आश्रम में पांच बच्चों मौत के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संज्ञान लिया है।इसके बाद देर रात सीधे भोपाल से इंदौर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर के चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती 30 बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए पहुंचे। जहां अस्पताल के डॉक्टर से सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली । जो बच्चे आईसीयू में एडमिट है उनकी फिलहाल की स्थिति कैसी है इस बारे में भी दोनों मंत्रियों ने अस्पताल में पहुंचकर जानकारी ली।
वहीं मीडिया से चर्चा में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए सर्वसुविधायुक्त आश्रम बनाया जाएगा जहाँ उनका पूरी तरह ख्याल रखा जाएगा । मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि, मुख्यमंत्री को पल-पल कि रिपोर्ट दी जा रही है बच्चों का पूरा ख्याल प्रदेश सरकार रख रही है। इसके लिए सीएम ने पहले ही जांच कमेटी बना ली है। साथ ही किसी भी तरह की लापरवाही सामने आने पर शख्त कार्रवाई होगी । इस दौरान उन्होंने ने कलेक्टर आशीष सिंह, डीन डॉक्टर संजय दीक्षित से मुलाकात की।
Indore Yugpurush Ashram: वहीं बता दें कि आईबीसी 24 से बातचीत के दौरान कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि 5 बच्चों की मौत हो गई है और 38 बच्चें अस्पताल में भर्ती है। बताया गया कि अगर आश्रम तीन बच्चों की नहीं छिपाता मौत, तो स्थिति बेहतर हो सकती थी। आज कल में जांच की रिपोर्ट आएंगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का खुलासा होगा और लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
CG Ki Baat: शराब पर फिर ‘रण’..दोनों ओर से ‘आक्रमण’!…
16 hours ago