India First Underwater Tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे। पीएम मोदी कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो टनल का उद्घाटन करेंगे। हुगली के नीचे चलने वाली देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल नदी और हावड़ा को कोलकाता शहर से कनेक्ट करेगी। इस सुरंग की पूरी लंबाई 10.8 किलोमीटरअंडरग्राउंड है।
India First Underwater Tunnel: कोलकता मेट्रो का दावा है कि इससे घंटों का सफर मिनटों में तय हो जाएगा। जिससे महज एक मिनट में मेट्रो से हुगली नदी पार कर पाएंगे। जिसे आज पीएम मोदी इस वाटर टनल मेट्रो को जनता को समर्पित करने जा रहे हैं। बता दें कि यह टनल सतह से लगभग 33 मीटर नीचे है। हावड़ा से एस्प्लेनेड तक का रास्ता कुल 4.8 किलोमीटर लंबा है। इसमें 520 मीटर की अंडरवाटर सुरंग है।
भारत में पहली बार अब पानी के अंदर चलेगी मेट्रो।
कल कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन। pic.twitter.com/pG3gaw1B0z
— Panchjanya (@epanchjanya) March 5, 2024
UP Viral Video: प्लेटफॉर्म पर महिला के ऊपर से गुजर…
14 hours ago