India First Underwater Tunnel: भारत में पहली बार अब पानी के अंदर दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, पीएम मोदी करेंगे अंडरवाटर मेट्रो टनल का उद्घाटन |

India First Underwater Tunnel: भारत में पहली बार अब पानी के अंदर दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, पीएम मोदी करेंगे अंडरवाटर मेट्रो टनल का उद्घाटन

India First Underwater Tunnel: भारत में पहली बार अब पानी के अंदर दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, पीएम मोदी करेंगे अंडरवाटर मेट्रो टनल का उद्घाटन

Edited By :   Modified Date:  March 6, 2024 / 07:49 AM IST, Published Date : March 6, 2024/7:49 am IST

India First Underwater Tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे। पीएम मोदी कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो टनल का उद्घाटन करेंगे। हुगली के नीचे चलने वाली देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल नदी और हावड़ा को कोलकाता शहर से कनेक्ट करेगी। इस सुरंग की पूरी लंबाई 10.8 किलोमीटरअंडरग्राउंड है।

Read More: Ambikapur News: अंबिकापुर से अयोध्या के लिए रवाना होगी आस्था स्पेशल ट्रेन, 1300 से ज्यादा BJP कार्यकर्ता करेंगे राम लला के दर्शन 

India First Underwater Tunnel: कोलकता मेट्रो का दावा है कि इससे घंटों का सफर मिनटों में तय हो जाएगा। जिससे महज एक मिनट में मेट्रो से हुगली नदी पार कर पाएंगे। जिसे आज पीएम मोदी इस वाटर टनल मेट्रो को जनता को समर्पित करने जा रहे हैं। बता दें कि यह टनल सतह से लगभग 33 मीटर नीचे है। हावड़ा से एस्प्लेनेड तक का रास्ता कुल 4.8 किलोमीटर लंबा है। इसमें 520 मीटर की अंडरवाटर सुरंग है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp