In view of the upcoming elections, the police started this campaign

Dongargarh News: आगामी चुनाव को देखते हुए पुलिस ने शुरू किया ये अभियान, संदिग्धों की जानकारी के लिए लोगों से की ये अपील

Dongargarh News: आगामी चुनाव को देखते हुए पुलिस ने शुरू किया ये अभियान, संदिग्धों की जानकारी के लिए लोगों से की ये अपील In view of the upcoming elections, the police started this campaign

Edited By :  
Modified Date: August 11, 2023 / 12:44 PM IST
,
Published Date: August 11, 2023 12:42 pm IST

धीरज शर्मा, डोंगरगढ़: 

Police Started This Campaign आगामी चुनाव तथा जिले में लगातार बढ़ रहे चोरी अपराध की घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस द्वारा अभियान चलाकर बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी लिया जा रहा है। काम की तलाश में पहुंचे फेरी वाले, नौकरी वाले,किरायेदार से अब पुलिस जानकारी मांग रही है। शहर के चौक चौराहे में फेरी करने एवं संदिग्ध रूप से घूमने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है। पुलिस द्वारा जिले में अभियान चलाकर उनका नाम, पता पूछा जाएगा तथा उनके रुकने संबंधी जानकारी थाना में उपलब्ध कराई जाएगी।

Kawardha News: उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही आश्रम की भवन में हुई दरारें, ठेकेदार की लापरवाही और मनमानी आई सामने

Police Started This Campaign चौक-चौराह में फेरी करने व घुमने वाले 20 लोगों की पूर्व गतिविधियों की जानकारी लेने के लिए सभी का एस एस रोल (सदेही फार्म )जारी कर उसके निवास क्षेत्र के थानों में तस्दीक हेतु प्रतिवेदन भेजा गया, तस्दीक रिपोर्ट में प्रतिकुल टीप पाये जाने पर वैधानिक कार्रवाई की बात भी पुलिस द्वारा कही गई है। लगातार थाना क्षेत्रों में फेरी करने वाले लोगों की जानकारी ली जा रही है। जिला पुलिस ने लोगों से अपील करती है सभी अपने किरायेदारों की जानकारी थाने में उपलब्ध करायें एवं बाहर से आये संदिग्ध लोगों की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करने का सहयोग करे।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

 
Flowers