गुजरात। Gujarat Viral Video: इन दिनों गुजरात में बाढ़ और बारिश ने तबाही मचाई हुई है। ऐसे में जगह-जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच गुजरात के वडोदरा शहर से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल इस वायरल वीडियो में एक मगरमच्छ स्कूटी पर सवार होकर सड़क पर चल रहा है। जिसे देख दो युवक रेस्क्यू कर ले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मगरमच्छ को देखकर लोग डर गए थे, लेकिन वन विभाग की टीम ने समय पर पहुंचकर मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
बता दें कि, गुजरात में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद नदी के कई मगरमच्छ वडोदरा शहर में घुस गए हैं। ऐसे में उनके कई सारे वीडियो भी देखने को मिल रहे हैं। इनमें से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक मगरमच्छ को एक्टिवा से ले जा रहे हैं। ऐसे में मगरमच्छ की एक्टिवा सवारी का ये वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है।इस दौरान ये नजारा किसी ने अपने फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
Gujarat Viral Video: वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी मगरमच्छ दिखाई दे तो तुरंत उन्हें सूचित करें। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही लोग इन युवाओं के बेखौफ अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. किसी का कहना है कि इस आपाधापी में भी युवक ने एक नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ा और उसे वनविभाग के दफ्तर लेकर गए।
▶गुजरात के वडोदरा में स्कूटी की सवारी करते मगरमच्छ का वीडियो वायरल
▶गुजरात में भारी बारिश से सड़कों पर आए मगरमच्छ
▶विश्वामित्र नदी से निकले मगरमच्छ का वन विभाग ने किया रेस्क्यू#Gujarat #Viral #Video #Vadodara #ViralVideo #VadodaraFlood #Crocodile pic.twitter.com/3ypXz2xEOj— IBC24 News (@IBC24News) September 1, 2024
Sexy Video Latest : देसी गर्ल ने कर दी हद…
16 hours agoसड़क पर नशे में धुत मिला Bilaspur का पुलिस आरक्षक……
16 hours ago