Reported By: Vijay Kumar Verma
,Singrouli Theft News
सिंगरौली। Singrouli Theft News: बेखौफ चोरों ने पुलिस लाइन में स्थित आरक्षक के आवास में धावा बोलकर चोरों ने कोतवाली पुलिस को चैलेंज दिया है। चोर दीवान व आलमारी खंगालते हुए 2 लाख 23 हजार रूपये कीमत के चांदी के जेवरात के अलावा 17 हजार रूपये नकद ले जाने में कामयाब हुए हैं। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुटी है। पीड़ित आरक्षक छत्रपति सिंह पचौर स्थित आवास क्रमांक 219 में रहते हैं।
Singrouli Theft News: बता दें कि 15 जनवरी को शासकीय आवास में मैं ताला लगाकर न्यायालय ड्यूटी करने गया था। दो रात वहीं अपने रिश्तेदार के यहां रूक कर न्यायालय की ड्यूटी करता रहा। 17 जनवरी के सुबह 8. 5 बजे जब मैं अपने आवास पहुंचा तो वहां की स्थिति देख अवाक रह गया। दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। लॉकर तोड़ दिया गया था। उसमें रखे 17 हजार रूपये नगद व 2 लाख 23 हजार रूपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। इसके बाद हमने पड़ोसियों से इसके बारे में पूछताछ की लेकिन कोई कुछ नहीं बता सका। पुलिस ने भादंसं की धारा 457 व 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।