Dever Bhabhi News: नई नवेली भाभी के साथ देवर ने कर दिया ऐसा काम, अपने भाई को पीटने पर मजूबर हुआ दूल्हा | Dever Bhabhi News: With the newly wedded sister-in-law, the brother-in-law did such a thing, the groom was compelled to beat his brother

Dever Bhabhi News: नई नवेली भाभी के साथ देवर ने कर दिया ऐसा काम, अपने भाई को पीटने पर मजूबर हुआ दूल्हा

Dever Bhabhi News: नई नवेली भाभी के साथ देवर ने कर दिया ऐसा काम, अपने भाई को पीटने पर मजूबर हुआ दूल्हा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: October 10, 2021 1:52 pm IST

नई दिल्ली: Devar Bhabhi viral video- देश के कई हिस्‍सों में शादियों (Marriage Rituals) को लेकर अलग-अलग तरह की रस्‍में होती हैं, जो कई बार खूब मजेदार भी होती हैं, सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी की ऐसी ही रस्‍म का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घर पर आई नई दुल्हन और उसका देवर मौजूद हैं, दोनों रस्‍मी तौर पर एक दूसरे को छड़ी मारते दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट में ब्रा पहनकर फिर निकलीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद, बोल्ड अंदाज देख फोटो लेने लगे फैंस

यूं तो देवर-भाभी का रिश्ता (Devar Bhabhi Relation) हंसी-मजाक वाला माना जाता है, वहीं इंस्टाग्राम (Instagram) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ये भी दिख रहा है कि रस्म के दौरान परिवार की बाकी महिलाएं भी नजदीक में खड़ी हैं, जो इस देवर-भाभी के बीच के संवाद को सुनकर ठिठोली कर रही हैं। हालांकि यह वीडियो कहां और कब का है, यह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन इसे सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, कुछ यूजर्स ने इस तरह की रस्‍मों पर सवाल भी उठाए हैं, जिसमें दुल्‍हन को पीटने का रिवाज है।

देखिए वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by TONNY SAINI (@sunnysaini038)


ये भी पढ़ें:डिस्कॉम पर जेनको का बकाया अक्टूबर में 3.3 प्रतिशत बढकर 1,16,127 करोड़ रुपये पर

इससे पहले भी सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था जिसको लेकर बवाल मच गया था, दरअसल उस मामले में शादी की रस्‍म का जो वीडियो वायरल हुआ उसमें देवर और भाभी नीम की टहनी से एक-दूसरे को प्रतीकात्मक तौर पर पीटते देखे जा रहे हैं, शुरुआत में तो सबकुछ सामान्य और रस्मी ही मालूम पड़ता है, लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद देवर की हरकतों से साफ हो जाता है कि वह भाभी को सच में पीट रहा है।

धीरे-धीरे छड़ी मारते-मारते अचानक वह पूरी ताकत लगाकर भाभी को छड़ी मारने लगता है तो वहां खड़े लोग दंग रह जाते हैं, ऐसे में असहज हुई दुल्‍हन बचने के लिए पीछे हटती है तभी दूल्‍हा वहां पहुंचता है और अपने भाई की पिटाई कर देता है।

 
Flowers