दिल्ली। Delhi Water Crisis: दिल्ली में गर्मी के बीच अब लोगों को पानी संकट का सामना करना पड़ रहा है। पानी संकट को देखते हुए दिल्ली जल बोर्ड को कई इलाकों में टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति शुरू कर दी दी है। दिल्ली के कई इलाके में लोगों को खाली बाल्टियां लेकर पानी के टैंकर के पास खड़े देखा जा सकता है। यहां तक कि कुछ लोग टैंकर से पहले पानी लेने के लिए कतार भी तोड़ रहे हैं। इन सब के बीच दिल्ली सरकार ने कार धोने के लिए पीने योग्य पानी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके के संजय कैंप में लोग फूटपाथ पर टैंकर से पानी लेने के लिए लाइन में खड़े नजर आए।
वहीं हालत यह है कि जैसे ही NDMC के टैंकर पहुंच रहे हैं। लोग पाइप लेकर टैंकर की तरफ जा रहे हैं और कुछ लोग टैंकर के ऊपर भी चढ़ जा रहे हैं ताकि बाल्टियों में पानी भरा जा सके। चाणक्यपुरी के विेवेकानंद कॉलोनी में बच्चे, युवा और महिलाएं पानी के टैंकरों के ऊपर चढ़ते नजर आए। इस बीच वहीं के एक रहवासी का कहना है कि, हमें पानी चाहिए, वरना हम मर जाएंगे। छह-सात वाटर टैंकर आते थे लेकिन अब सिर्फ एक टैंकर आ रहा है। जिसकी वजह से यह किल्लत और बढ़ गई है।’
#WATCH | Delhi: Due to the water crisis, people are facing problems in many areas of national capital. Water is being supplied to the people through tankers.
(Visuals from Chanakyapuri’s Sanjay Camp) pic.twitter.com/sCvJoIgkay
— ANI (@ANI) June 2, 2024