Crazy car driver hit a bike rider

Rajim News: सनकी कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बीच बाजार कार के बोनट पर युवक को बैठाकर किया ये कांड, वीडियो हुआ वायरल

Rajim News: सनकी कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बीच बाजार कार के बोनट पर युवक को बैठाकर किया ये कांड, वीडियो हुआ वायरल

Edited By :  
Modified Date: September 11, 2023 / 05:13 PM IST
,
Published Date: September 11, 2023 5:00 am IST

नीरज कुमार शर्मा, राजिम:

Car Hit A Bike एक कार चालक ने 2 बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी व भागने लगा। गुस्साये लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की और इस दौरान एक युवक कार की बोनट में बैठ गया जिसे लापरवाह कार चालक ने 2 किमी तक ऐसे ही भगाया, जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है। पूरी घटना राजिम थानाक्षेत्र की है।

Read More: Raigarh News: इस दिन आएंगे पीएम मोदी, दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटी

बाइक को मारी टक्कर

बता दें कि एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद गुस्साए युवक कार का पीछे करने लगे। कार सवार तेजी से भागते हुए राजिम में पकड़ाया, जिसके बाद युवकों ने कार सवार की जमकर धुनाई कर दी। जानकारी के अनुसार नवापारा के बस स्टैण्ड के एक क्वीड कार सीजी 12 एएन 7468 बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक ऋत्विक धनगर वहां से भागने लगा।

Read More: CG CM Bhupesh Baghel News: इतने कॉन्फिडेंस के साथ भौंरा आपने भी नहीं चलाया होगा बचपन में.. CM भूपेश का यह पुराना Video फिर हो रहा जमकर वायरल

Car Hit A Bike इससे गुस्साएं कुछ युवको ने कार का पीछा किया। कार तेजी से बढ़ते हुए रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार दंपत्ति को भी ठोकर मार दी। हालांकि इससे दंपत्ति को मामूली चोट आई है। यहां पर भी युवक कार चालक पर आक्रोशित हो गए। लेकिन कार चालक वहां से भाग निकला। युवक उसका पीछा करते हुए राजिम के एचपी पेट्रोल पंप के पास रोककर कार चालक ऋत्विक धनगर की जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट हैं।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers