डिंडौरी : Children risking their life डिंडौरी जिले में लोगों को नाले के बहाव को पैदाल पार कर जाना पड़ रहा है। पुल नहीं होने की वजह से स्कूली बच्चे रोज जानजोखिम में डालकर नदी को पार करते हैं। क्षेत्र के बच्चों को स्कूल जाने के लिए पानी की तेज धारा पैदल पार करनी पड़ती है। बारिश के मौसम में इन दिनों नदी नाले उफानों पर है ऐसे में डिंडोरी के करंजिया ब्लॉक के चकमी आदिवासी बस्ती के बच्चे जान जोखिम में डालकर नदी पार करके स्कूल जा रहे हैं।
Kanker Closed Today: सर्व अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के आह्वान पर आज कांकेर बंद, जानिए वजह
Children risking their life बता दें कि डिंडोरी के समीप शिवनी नदी को पार कर बोयरहा गांव में स्थित स्कूल जाते हैं। इस उफनती नदी को पार करने को बच्चे मजबूर हैं क्योंकि ग्रामिणों द्वारा नदी पर पुल बनाने की मांग कई बार की जा चुकी है, लेकिन उनकी ये मांग आज तक पूरी नहीं हुई है। बावजूद इसके ये बच्चे लेकिन, पढ़ाई के लिये वे रोज जोखिम उठाने के लिये तैयार रहते हैं और रोज इसी तरह से ही नदी पार करके स्कूल जाते हैं।
CG Ki Baat: ‘मोदी आदिवासियों के भगवान’ बयान पर नया…
13 hours agoDev Diwali In Varanasi 2024: 17 लाख दीपों से जगमग…
14 hours ago