Big relief to railway passengers, there will be a saving of Rs 15 on buying one ticket

रेल यात्रियों को बड़ी राहत, एक टिकट खरीदने पर होगी 15 रु की बचत, रिजर्वेशन जरुरी नहीं!

कोरोना के केस कम होने के बाद रेलवे ने यात्रियों को एक और बड़ी राहत दी है। आज से 10 ट्रेनों के सामान्य टिकट लेने का नियम लागू कर दिया है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : November 8, 2021/3:04 pm IST

भोपाल। कोरोना के केस कम होने के बाद रेलवे ने यात्रियों को एक और बड़ी राहत दी है। रेलवे ने आज से 10 ट्रेनों के सामान्य टिकट लेने का नियम लागू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: ननद-भाभी के बीच झगड़ाः ननद ने पिया ऑलआउट, खुदकुशी की कोशिश से पहले बनाया Video

जिसके तहत अब जनरल कोच में यात्रा के लिए रिजर्वेशन जरूरी नहीं है। वहीं एक टिकट खरीदने पर 15 रु की बचत होगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण यह व्यवस्था बंद कर दी गई थी। वहीं अब केस कम होने के बाद जनरल टिकट शुरू की गई है।

ये भी पढ़ें:  महिला को अकेली छोड़ यूपी चला गया पति, फिर फोन पर दे दिया तीन तालाक, अब पुलिस से मदद की लगाई गुहार

एसी और स्लीपर में सफर करने के लिए पूर्व की तरह रिजर्वेशन कराना अनिवार्य होगा। अनारक्षित श्रेणी के कोच भी निर्धारित रहेंगे। उन्हीं में जनरल के टिकट के साथ यात्रा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  पेट्रोल, प्राइस और पॉलिटिक्सः ‘कांग्रेस शासित राज्य आखिर क्यों वैट कम नहीं कर रहे है’ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया और राहुल से पूछा सवाल