अशोकनगर। Ashok Nagar Rape Case : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने लोकसभा चुनाव के दौरान कई बार मंच से कहा था कि अब वो वापस आ रहे है और अपराधियों और भू माफ़ियाओ को अशोक नगर छोड़ कर जाना होगा । यह बात उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अशोकनगर में मंच साझा करते हुए भी कही थी ।
दरअसल, कल अशोक नगर से एक लड़की के घर पर कुछ अपराधियों द्वारा तलवार लेकर हमला व लड़की को उठा कर ले जाने की कोशिश का मामला सामने आया था। जिसके बाद लड़कों द्वारा दुष्कर्म एवं वीडियो बनाकर ब्लैक मेल की शिकायत पुलिस द्वारा दर्ज की गई थी। यह मामला जैसे ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संज्ञान में आया वैसे ही उन्होंने प्रशासन को कड़े कदम लेने के आदेश दिए थे। आज परिणाम स्वरूप मुख्य अपराधी सलीम के घर पर बुल्डोज़र ऐक्शन लिया गया है। इस मामले के सभी आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार भी कर लिया है ।
बता दें कि गुरुवार को देर शाम कालू उर्फ सलीम खान अपने कुछ साथियों के साथ तलवार और डंडे लेकर युवती के घर पहुंचा। आरोपी ने घर में घुसकर तलवार लहराते हुए लड़की को पकड़कर ले जाने का प्रयास किया। इसी बीच जब उसके पिता और भाई ने बदमाशों के इस कृत्य से उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने तलवार और लोहे की रॉड से उनपर हमला कर दिया। लेकिन, चीख पुकार सुनकर घर के बाहर इक्ट्ठी भीड़ को जब आरोपियों ने देखा तो खुद की पिटाई का खतरा भांपकर आरोपी लड़की को छोड़कर मौके से भाग निकले।
Ashok Nagar Rape Case : जब प्रशासन की टीम आरोपी के घर पहुंची तो वहां पर ताला लगा था। परिवार के लोग घर पर ताला लगाकर मौके से फरार हो गए थे। मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी के घर के लगे ताले को तोड़ा और घर गृहस्थी के समान को जब्त कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। फिर इसके बाद बुलडोजर से दो मंजिला घर को गिरा दिया गया।
▶️अशोकनगर- गुंडागर्दी मामले में बड़ा एक्शन
▶️मुख्य आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
▶️लड़की के साथ दुष्कर्म व घर में घुसकर हिंसा के मामले में हुई कार्रवाई#AshokNagar #BulldozerAction #MadhyaPradesh #MPNews pic.twitter.com/mYyK9FPokx— IBC24 News (@IBC24News) June 1, 2024
Indore News : युवक को समझाइश देनी पड़ी महंगी |…
3 hours ago