Reported By: Abhishek Singh sengar
, Modified Date: July 28, 2024 / 06:13 PM IST, Published Date : July 28, 2024/6:13 pm ISTछतरपुर। Anokhi Shadi : छतरपुर में अच्छी बारिश की कामना के लिए एक अनूठी शादी कराई गई जिसमें गधे और गधी को वरमाला पहनकर उनकी शादी कराई गई जिसमें शहर भर के व्यापारी, नेता और सर्व धर्म के लोग एकत्रित होकर खूब नाचे और ठुमके लगाए। दरअसल, छतरपुर जिले में पिछले एक माह में काफी कम बारिश हुई है।
दरअसल, इसकी वजह से एक पुरानी मान्यता को मानते हुए लोगों ने यह शादी कराई जिसके अनुसार यदि गधे और गधे की शादी कर दी जाए तो इंद्र देवता खुश हो जाते हैं और क्षेत्र में खूब बारिश होती है ऐसा पहले भी आसपास के क्षेत्र में देखने को मिला है।
Anokhi Shadi : छतरपुर में सुबह से ही सब धर्म और समाज के लोग एकत्रित हुए और उन्होंने शादी को करने के बाद गाने बजाने पर खूब ठुमके लगाए और जबरदस्ती भी किया शादी के आयोजनों का कहना था कि हमें आशा है भगवानेंद्र खुश होंगे और क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी जिससे फसल भी अच्छी होगी।
Kankali Para Raipur : दो गुट में जमकर मारपीट |…
20 mins agoBaikunthpur News : पति के तानों से तंग महिला का…
24 mins ago