Anant Radhika Pre Wedding Ceremony: नीता अंबानी ने ‘घर मोरे परदेसिया’ गाने पर ईशा संग किया डांस, मां बेटी की इस जोडी ने स्टेच पर मचाया धमाल |

Anant Radhika Pre Wedding Ceremony: नीता अंबानी ने ‘घर मोरे परदेसिया’ गाने पर ईशा संग किया डांस, मां बेटी की इस जोडी ने स्टेच पर मचाया धमाल

Anant Radhika Pre Wedding Ceremony: नीता अंबानी ने ‘घर मोरे परदेसिया’ गाने पर ईशा संग किया डांस, मां बेटी की इस जोडी ने स्टेच पर मचाया धमाल

Edited By :  
Modified Date: March 3, 2024 / 02:53 PM IST
,
Published Date: March 3, 2024 2:42 pm IST

Anant Radhika Pre Wedding Ceremony: इन दिनों देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी  के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी सुर्खियों में है। इस 1 मार्च से 3 मार्च तक हुए इस समारोह मेें देश-विदेश, नेता- अभिनेता, क्रिकेटर बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारें और कई नामी हस्तियां शामिल हुई। सभी ने इस समारोह में एक से बढ़कर एक डांस किए। वहीं इस बीच नीता अंबानी और उनकी लाडली बेटी ईशा अंबानी ने भी अनंत और राधिका के इस प्री वेडिंग सेरमनी को खास बनाने के लिए बहुती ही खूबसूरत डांस किया। जिसे देखकर समारोह में आए मेहमानों ने जमकर तारीफें की।

Read More: Anant Ambani Most Expensive Watch: अनंत अंबानी की घड़ी देखकर हैरान हुए मार्क जुकरबर्ग, कीमत जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

दरअसल, प्री-वेडिंग बैश के दूसरे दिन नीता अंबानी और ईशा अंबानी ने फिल्म कलंक के घर मोरे परेदेसिया में परफॉर्म किया। इस दौरान नीता अंबानी शिमरी गोल्डन और सिल्वर साड़ी में नजर आईं. वहीं ईशा ने उनके साथ एक जैसे रंग के आउटफिट में ट्विन किया। मां-बेटी की जोड़ी को ताल मिलाते हुए देखा गया और कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनका हौसला बढ़ाया।

Read More: Rajinikanth Visit Jamnagar: जामनगर पहुंचे अभिनेता रजनीकांत, अनंत अंबानी के प्री वेडिंग सेरेमनी में होंगे शामिल 

Anant Radhika Pre Wedding Ceremony: बता दें कि इसके पहले भी नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने प्यार हुआ इकरार हुआ पर परफॉर्मेंस दिया था। इसके साथ ही डांस परफॉर्मेंस के बाद मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी के साथ डांडिया किया है। वहीं अंबानी परिवार ने अपने लाडले बेटे की इस प्री वेडिंग फंक्शन के लिए बड़ी तैयारी की गई। इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी गई है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers