Anant Ambani Pre Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग फेस्टिवल 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में मनाए जा रहे हैं। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि, दुनियाभर की मशहूर हस्तियों से अगले तीन दिनों तक जामनगर गुलजार रहने वाला है। अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सितारे और कई जानी मानी हस्तियां भी गुजरात के जामनगर पहुंचे हैं। इन दोनों की शाही शादी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
पॉप सिंगर रिहाना, अभिनेता शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रानी मुखर्जी और कई अन्य लोगों के साथ-साथ मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिंसिला चान सहित भारत और दुनिया भर की मशहूर हस्तियां शामिल हुएं। इस दौरान इंडस्ट्री के तीनों खान एक साथ एक मंच पर नजर आए। संगीत समारोह सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ने जमकर डांस किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर हर जगह अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो नजर आ रही है, लेकिन बीते दिनों बॉलीवुड के तीनों खानों को जब एक साथ मंच पर डांस करते देखा गया तो हर कोई हैरान रह गया। इस दौरान तीनों खान एक साथ डांस करते नजर आए। जिससे इस फंक्शन में चार चांद लगा दिए है। वहीं तीनों खान के अलावा इंडस्ट्री के यंग स्टार्स और एक्ट्रेस यहां नजर आईं।
Anant Ambani Pre Wedding: दूसरी ओर किंग खान ने भी अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में जय श्री राम के साथ लोगों का स्वागत किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही उनके इस अंदाज को देख हर कोई उनकी तारीफों के पूल बांध रहा है। वहीं समारोह में आए सभी मेहमानों ने भी शाहरूक खान के इस अंदाज की जमकर तारीफ की।
Khans of Bollywood come together to deliver a power-packed performance at #AnantAmbani and #RadhikaMerchant‘s pre-wedding celebration. #SalmanKhan #ShahrukhKhan #AamirKhan pic.twitter.com/CRanVOg0Vh
— TIMES NOW (@TimesNow) March 3, 2024
#WATCH अभिनेता सलमान खान ने गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह पूर्व समारोह में पर्फोर्म किया। pic.twitter.com/MZnIKmaYET
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
Shahrukh Khan greets people with Jai Shri Ram at Anant Ambani’s wedding festivities. pic.twitter.com/AZeeUY4xYr
— News Arena India (@NewsArenaIndia) March 3, 2024
Follow us on your favorite platform:
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमले से…
2 hours ago