Chhattisgarh Assembly Elections 2023

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: चुनाव के दिन प्रशासन की लापरवाही आई सामने, मतदाता सूची में नहीं है कई लोगों के नाम, नाराज मतदाता ने कही ये बात

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: चुनाव के दिन प्रशासन की लापरवाही आई सामने, मतदाता सूची में नहीं है कई लोगों के नाम, नाराज मतदाता ने कही ये बात

Edited By :   Modified Date:  November 7, 2023 / 01:04 PM IST, Published Date : November 7, 2023/1:04 pm IST

धीरज शर्मा, डोंगरगढ़:

विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में आज प्रदेश के डोंगरगढ़ विधानसभा में मतदान किया जा रहा है। चुनाव पूर्व निर्वाचन आयोग तथा जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की तैयारी के दावे पूरी तरह फेल हो गए हैं। चुनाव पूर्व शत प्रतिशत मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने कई कार्यक्रम चलाए स्लोगन लिखवाए, लेकिन डोंगरगढ़ विधानसभा में कई मतदाता ऐसे हैं जो प्रशासन की लापरवाही के चलते अपना वोट नहीं डाल सकें। ऐसे ही डोंगरगढ़ के बुधवारी पारा वार्ड नंबर 15 निवासी 80 वर्षीय प्रभु गिरधर और उनका परिवार वोट डालने से वंचित हो गए हैं।

Read More: CG Vidhan Sabha Chunav 2023: बीजेपी के इस प्रत्याशी ने संकल्प पत्र किया जारी, कलाकारों को 2 हजार रुपए मानदेय देने का किया वादा

कही कोर्ट जाने की बात

प्रभु गिरधर ने बताया कि वे लोग सुबह मतदान केंद्र पहुंचे तो मतदाता सूची में उनका और उनके परिवार का नाम नहीं था। जिसके बाद उन्होंने इसे एक साजिश बताया तथा मतदाता सूची से जानमुझकर नाम काटना बताया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वे पिछले 60 सालों से मतदान कर रहे हैं। पिछले सभी चुनाव में उन्होंने मतदान किया था, लेकिन इस बार शरारत कर उनका और उनके परिवार का नाम काट दिया गया है। उन्होंने इसकी शिकायत करते हुए तथा कोर्ट जाने की बात कही है।

Read More: CG Vidhan Sabha Chunav Update: ‘भाजपा धोखे से भी नहीं बना पाएगी सरकार’, वोट देने से पहले सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान…

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: गौरतलब है कि डोंगरगढ़ के बूथ क्रमांक 150,ग्राम ढारा के बूथ क्रमांक 174 में ईवीएम मशीन खराब होने से कई घंटो तक मतदान रूका रहा, जिससे मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़़ा। इसी तरह ग्राम छोटे कुसुमी में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था, जिसके बाद प्रशासन ने गांव पहुंचकर उनकी समस्या को सुना तथा प्रशासन के आश्वाशन के बाद मतदान फिर से शुरू हुआ।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें