Publish Date - December 10, 2024 / 01:39 PM IST,
Updated On - December 10, 2024 / 01:55 PM IST
Himachal Pradesh Bus Accident। Image Source- DB Digital
शिमलाः Himachal Pradesh Bus Accident हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका है। बताया जा रहा है कि बस में 25 से ज्यादा यात्री सवार थे। घटना की जानकारी मिलने के प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची हुई है।
Himachal Pradesh Bus Accident मिली जनकारी के अनुसार यह हादसा आनी उपमंडल के श्वाड-नगान सड़क पर हुआ है। बस करसोग से आनी की तरफ जा रही थी और सुबह सवा 11 बजे के करीब हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस सड़क से करीब 120 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मची। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद घायलों को प्राइवेट वाहन और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय प्रशासन घायलों को 5-5 हजार की फौरी राहत और मृतक के आश्रितों को 25 हजार रुपए की राहत राशि दे रहा है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा किस स्थान पर हुआ था?
यह हादसा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी उपमंडल स्थित श्वाड-नगान सड़क पर हुआ था। बस करसोग से आनी की तरफ जा रही थी, और सड़क से लगभग 120 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई।
बस में कितने यात्री सवार थे और कितने लोग घायल हुए?
बस में 25 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे में कई लोगों के घायल होने और कुछ के मरने की आशंका है, हालांकि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
हादसे के बाद प्रशासन ने क्या कदम उठाए हैं?
प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया और स्थानीय प्रशासन ने घायलों को 5-5 हजार रुपये की फौरी राहत, जबकि मृतकों के आश्रितों को 25 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की।
हिमाचल प्रदेश बस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन कैसे हुआ?
हादसे की सूचना मिलने के बाद, स्थानीय लोग और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को प्राइवेट वाहनों और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया।