You are also fond of eating 'Pani Puri', so be careful, so be careful,

आप भी हैं ‘पानी पूरी’ खाने के शौकीन, तो हो जाएं सावधान, वरना हो सकती है ये गंभीर बीमारियां

Pani Puri Causes Diseases: You are also fond of eating 'Pani Puri', so be careful, वरना हो सकती है ये गंभीर बीमारियां

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 02:43 AM IST, Published Date : July 13, 2022/2:47 pm IST

Pani Puri Causes Diseases: पानी पूरी का नाम सुनते ही लोगो के मुंह में पानी आ जाता है। खासतौर पर लड़कियां पानी पूरी की दिवानी होती है। पानी पूरी खाना सही है पर बारिश के दिनों में ये आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है। पानी पूरी भले आपको 10-15 रुपये में मिल सकती है, लेकिन कल आपको 5,000-10,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more: टीवी पर ये क्या बोल गई न्यूज एंकर! भारी पड़ गया मामला, संस्था ने दिखा दिया बाहर का रास्ता

टाइफाइड और डेंगू के केस आ रहे सामने

बता दें कि तेलंगाना के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने राज्य भर में बड़ी संख्या में टाइफाइड के मामले दर्ज होने के लिए पानी पूरी को जिम्मेदार ठहराया है। कुछ डॉक्टर बताते है कि टाइफाइड को ‘पानी पूरी’ बीमारी कहा जा सकता है, और लोगों को सलाह दी कि वे मौजूदा बारिश के मौसम में टाइफाइड और अन्य मौसमी बीमारियों से खुद को बचाने के लिए इससे और अन्य स्ट्रीट फूड को खाने से बचें। अधिकारी ने कहा कि विक्रेताओं को भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए और सुरक्षित पेयजल का उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए। इस साल टाइफाइड के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। मई के दौरान 2,700 मामले सामने आए, जबकि जून के दौरान यह संख्या 2,752 थी। दूषित भोजन, पानी और मच्छरों को मौसमी बीमारियों के मुख्य कारणों के रूप में पहचाना जाता है, जिनमें मलेरिया, तीव्र डायरिया रोग और वायरल बुखार शामिल हैं, जो पिछले कुछ हफ्तों में सामने आए हैं।

डायरिया के 6,000 मामले दर्ज

इस महीने अकेले राज्य भर में 6,000 डायरिया के मामले दर्ज किए गए। जनवरी से अब तक राज्य में डेंगू के कुल 1,184 मामले सामने आए हैं। अकेले हैदराबाद में 516 मामले सामने आए है। लगभग सभी जिलों में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। जून में डेंगू के 563 मामले दर्ज किए गए, जबकि इस महीने के पहले 10 दिनों में 222 मामले सामने आए है। राज्य मलेरिया के मामलों की भी रिपोर्ट कर रहा है। अधिकारी ने कहा कि जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को लार्वा रोधी अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से मच्छरों के खतरे को खत्म करने के लिए हर शुक्रवार को ड्राई-डे के रूप में मनाने का भी आग्रह किया और साथ ही पानी को अबाल कर पीने की अपील की है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें