Homeopathic Medicine: चिकन पॉक्स, बुखार और निमोनिया के लिए रामबाण है होम्योपैथी की ये एक दवा, मरीज को जल्द मिलेती है राहत  |Chickenpox ko jaldi thik kaise kare

Homeopathic Medicine: चिकन पॉक्स, बुखार और निमोनिया के लिए रामबाण है होम्योपैथी की ये एक दवा, मरीज को जल्द मिलेती है राहत 

चिकन पॉक्स, बुखार और निमोनिया के लिए रामबाण है होम्योपैथी की ये एक दवा, मरीज को जल्द मिलेती है राहत Chickenpox ko jaldi thik kaise kare

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2024 / 04:05 PM IST
,
Published Date: March 21, 2024 4:05 pm IST

Chickenpox ko jaldi thik kaise kare: होम्योपैथी प्राचीन पद्धति रही है। इसमें कई सारी बीमारियों के लिए एक से बढ़कर एक दवा है। बता दें कि होम्योपैथी एक चिकित्सा प्रणाली है जो इस विश्वास पर आधारित है कि शरीर स्वयं को ठीक कर सकता है। होम्योपैथी का असर भले ही थोड़ा आराम से दिखता है, लेकिन यह पुरानी से पुरानी बीमारियों को खत्म करने में सक्षम है। इन्ही में से एक दवा है एकोनाइट- 30। इस दवा का इस्तेमाल अचानक शरीर में होने वाली बीमारियों के लिए करते हैं। ताकि, जल्द ही मरीज को राहत भी मिल सके।

Read More: Healthy Summer Foods: गर्मियों में सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है ये फूड्स, शरीर रहेगा ठंडा

इन बीमारियों के लिए रामबाण है ये दवा

इस दवा को नॉर्थ अमेरिका में पाए जाने वाले पर्पल पॉइजन फ्लावर से तैयार किया जाता है। होम्योपैथी में इस दवा को मॉन्क शूड के नाम से जाना जाता है। वहीं,  इसका पूरा नाम एकोनाइट नेपलस है। होम्योपैथी से बीएचएमएस की डिग्री ले चुके एक डॉक्टर ने बताया कि ये दवा को कई सारी बीमारी जैसे चिकन पॉक्स, निमोनिया, अचानक आने वाला फीवर और बदलते मौसम के कारण होने वाले जुकाम के साथ-साथ ईस्ट वेस्ट चलने वाली हवाओं के दर्द समेत कई बीमारियों में इस्तेमाल होती है।

Read More: Skin Care Tips: चेहरे पर लगाएं ये जड़ी-बूटी, हफ्तेभर में साफ हो जाएंगी सारी झाइयां

कैसे लें दवा

मौसम बदलने के साथ शरीर पर भी इसका असर पड़ता है। ऐसे में यह दवा मरीजों को बहुत जल्द राहत दिलाती है। च्चों और बुजुर्ग लोगों को यह दवा हायर पोटेंसी में दी जाती है। वहीं, एडल्ट्स को यह दवा 30 पोटेंसी के साथ दी जाती है। इसके अलावा एक्यू केस में यह दवा दोहराई भी जा सकती है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers