Monsoon Diseases: बारिश का मौसम किसे नहीं अच्छा लगता है। हर कोई बारिश के समय टूर पर या फिर अपने आसपास के जगहों पर मानसून का मजा लेना चाहता है। खासकर बारिश के समय में लोग बाहर की चीजों को खाने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं। लेकिन अपने मजे करने के चक्कर में आप भूल जाते हैं कि इस दौरान इंफेक्शन का खतरा भी तेजी से बढ़ जाता है।
Read more: इन चार राशि वालों पर बनी रहेगी हनुमान जी की कृपा, नौकरी और बिजनेस में मिलेगी बड़ी कामयाबी…
दरअसल, बारिश के महीने में ह्यूमिडिटी बहुत ज्यादा होती है, जिसकी वजह से बैक्टीरिया और वायरस तेजी से पनपने लगते हैं। चलिए आपको मानसून में इन बीमारियों के खतरे और इनसे बचने के तरीकों के बारे में बताते हैं।
बरसात के मौसम में वायरल फीवर होना आम बात है। इसके कारण बुखार, सिरदर्द, गले में खराश, थकान और बदन दर्द की शिकायत हो सकती है। इससे बचने के लिए बारिश में भीगने से बचें और स्वस्थ्य आहार लें। साफ पानी पिएं और इम्यूनिटी मजबूत करने वाले फूड्स खाएं।
यह बीमारी एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने के कारण होती है। इसके कारण तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों में दर्द आदि की शिकायत होती है। इससे बचने के लिए आपको मच्छरों के काटने से बचना चाहिए। घर के आस-पास सफाई रखें और मच्छर पैदा न होने दें।
बारिश में भीग जाने से छींक आना, नाक बहना, गले में कफ की समस्या हो सकती है। ऐसे में खांसी-जुकाम के कारण परेशान हो सकते हैं। इससे राहत के लिए आप अदरक, तुलसी, दालचीनी का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं।
मलेरिया की बीमारी फीमेल एनाफिलीज मच्छर के काटने से होती है। बारिश में ये मच्छर तेजी से पैदा होते हैं ऐसे में इन दिनों मलेरिया होना आम है। आपको इससे बचने के लिए मच्छर के काटने से बचना चाहिए। इससे बचने के लिए मच्छरदानी, क्रीम और स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Monsoon Diseases: इन दिनो टाइफाइट की बीमारी अक्सर लोगों को हो जाती है। यह गंदे पानी और दूषित भोजन के कारण हो सकती है। इसके कारण हाई फीवर, पेट दर्द, सिरदर्द, और कमजोरी का सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए बाजार में खुले में बिकने वाले फूड्स न खाएं।