Importance of Therapy

Importance of Therapy: भागदौड़ भरी जिंदगी को आसान करने में करती है मदद, जानें लोगों के लिए क्यों जरूरी है थेरेपी

Importance of Therapy: भागदौड़ भरी जिंदगी को आसान करने में करती है मदद, जानें लोगों के लिए क्यों जरूरी है थेरेपी

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2024 / 06:28 PM IST
,
Published Date: January 6, 2024 6:28 pm IST

Why is Therapy so Important Nowadays?: थेरेपी को आज भी हमारे समाज में अच्छी दृष्टि से नहीं देखा जाता है। आज भी ऐसा माना जाता है कि थेरेपी केवल पागलों के लिए ही होती हैं। थेरेपी की ये छवि बेहद ही गलत और आगे चलकर काफी नुकसानदायक भी हो सकती है। आज की ये कशमकश की जिंदगी में हर किसी को अपना और अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरुरी है।

Why is Therapy so Important Nowadays?: थेरेपी का मूल काम होता है कि आपके मानसिक स्वास्थ्य को सुधारे और आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाए। थेरेपी एक सुरक्षित और संरक्षित स्थान है जहां व्यक्ति अपनी भावनाएं, चिंताएं और समस्याएं शेयर कर सकता है। थेरेपी में किसी तरीके का जजमेंट नहीं होता बल्कि आपकी दिक्कतों को समझा जाता है और उन दिक्कतों को लेकर विभिन्न तरहों के उपाए बताए जाते हैं। थेरेपी के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन को बेहतर तरीके से समझता है और स्वीकार कर अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की ओर कदम बढ़ाता है।

Why is Therapy so Important Nowadays?: थेरेपी आपको इस भागदौड़ की जिंदगी में मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान करती है जो आपको सुधार की दिशा में मदद कर सकती है। थेरेपी से आपके आत्मविश्वास बढ़ाने में भी आपकी बेहद मदद मिल सकती है। मान लें कि आपको अपने काम पर या अपने ही लिए हुए फैसलों पर विश्वास नहीं है और अकसर आप फैसले लेने में असक्षम होते हैं क्योंकि आप में आत्मविश्वास कि कमी है तब भी थेरेपी से आप अपने अन्दर सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं और आत्मविश्वास से निर्णय ले सकते हैं।

Why is Therapy so Important Nowadays?: थेरेपी से आपके रिश्तों में भी बहुत बदलाव आ सकते हैं, जब किसी व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है तो वह व्यक्ति अपने व्यक्तिगत जीवन में भी सुखी होता है और इससे रिश्तों में भी जो कठिनाइयां हो तो उनसे भी एक सकारात्मक ढंग से निपटता है। थेरेपी के माध्यम से व्यक्ति अपने स्वभाव, विचार, और आदतों को समझ सकता है, जिससे उसे अधिक सकारात्मक रूप से अपने जीवन को निर्माण करने का साहस मिलता है। इसके माध्यम से व्यक्ति अधिक संतुलित और सकारात्मक जीवन जी सकता है।

ये भी पढ़ें- NHB Bharti 2023: छात्रों के लिए खुशखबरी, बढ़ गई आवेदन की तारीख, अब इस दिन तक कर सकते है एप्लाई

ये भी पढ़ें- 2024 First Pradosh Vrat: इस दिन है साल का पहला प्रदोष व्रत, इस बार बन रहा ये अद्भुत संयोग, बस सच्चे मन से करना होगा ये काम

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers