Symptoms of thyroid cancer If there is a problem in swallowing food

खाना निगलने में आ रही दिक्कत तो सावधान.. कैंसर से जुड़े हैं यह लक्षण, इस उपाय से मिलेगा फ़ौरन आराम

Edited By :  
Modified Date: February 12, 2023 / 12:09 PM IST
,
Published Date: February 12, 2023 12:07 pm IST

Symptoms of thyroid cancer: गले में खाना निगलने में परेशानी होने को आम परेशानी मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना भारी पड़ सकता है. खाना निगलने में दिक्कत, और गले में तकलीफ हो तो ये थायराइड कैंसर की तरफ इशारा हो सकता है. थायराइड कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो जानलेवा साबित हो सकती है. अगर वक्त रहते इस कैंसर की देखभाल और इलाज कर लिया जाए, तो जानलेवा खतरों से बचा जा सकता है.

नाखून चबाने की आदत ले सकती हैं आपकी जान, डॉक्टर ने बताया ऐसा संक्रमण जिसका कोई इलाज ही नहीं

Symptoms of thyroid cancer: थाडराइड कैंसर गले में होने वाला कैंसर है. थायराइड कैंसर का कारण म्यूटेशन है. जब सेल्स मरकर एक ही जगह इकट्ठी हो जाती हैं तो एक ट्यूमर का निर्माण करती हैं जिससे कैंसर हो जाता है. थायराइड कैंसर चार चरण में होता है- पैपिलरी कार्सिनोमा, मेडुलरी थायरॉयड कार्सिनोमा, कूपिक कार्सिनोमा और एनाप्लास्टिक थायरॉयड कार्सिनोमा थायराइड कैंसर का इलाज आसान होता है, लेकिन अगर समय से इसका इलाज न हो तो ये समस्या शरीर के दूसरे हिस्सों को संक्रमित करने लगती है.

मात्र 37 हजार में IPhone 13, Flipkart का यह ऑफर जानकर रह जायेंगे हैरान, अभी ऑर्डर पर कैशबैक भी

Symptoms of thyroid cancer: थायराइड कैंसर गले में होता है. थायराइड एक ग्लैंड है जो कई सारे जरूरी हार्मोन्स का स्त्रावण करती है. थायराइड से निकलने वाले हार्मोन ब्लड प्रेशर, वजन, मेटाबॉलिज्म और शरीर के टेंपरेचर को कंट्रोल करने जैसे कई जरूरी काम करते हैं.

झाड़फूंक से ठीक नहीं हुई बीमारी तो बैगा को ही उतार दिया मौत के घाट, 24 घंटे के भीतर सुलझा अंधे कत्ल का मामला

Symptoms of thyroid cancer: थायराइड कैंसर ज्यादातर मामलों में जानलेवा साबित नहीं होता है. अगर थायराइड कैंसर का वक्त रहते सही इलाज हो जाए तो ये आसानी से ठीक हो सकता है, लेकिन अगर ये ज्यादा बढ़ जाए तो फेफड़ों में भी फैल सकता है, इसलिए इसका इलाज समय से कराना जरूरी होता है.

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers