Used Tea Leaves: चाय बनाने के बाद अक्सर लोग इसे छन्नी से छान लेते हैं और फिर चाय की बची हुई पत्तियों को कूड़ेदान में फेंक देते, लेकिन अब हम आपको इसके ऐसे फायदें बताने जा रहे हैं जिसके बाद आप ऐसा करना छेड़ देंगे।
भारत में चाय प्रेमियों की कमी नहीं है। पानी के बाद अगर सबसे ज्यादा पिया जाने वाला कोई तरल पदार्थ है तो वो है चाय। सुबह की शुरुवात चाय की चुस्कियों के साथ करने से लेकर सुकून भरी शाम बिना चाय के नहीं बीतती। ऐसे में हमारे घरों में चाय की पत्तियों की खपत बहुत ज्यादा मात्रा में होती है। आमतौर पर चाय तैयार करने के बाद हम बची हुई चायपत्तियों को कूड़ेदान में फेंक देते हैं, लेकिन अगर आप इसके फायदों को बारे में जान लेंगे तो भूलकर भी ये काम नहीं करेंगे।
जख्म भरने में उपयोगी
चाय की पत्ती में एंटीआक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती है। यही वजह है कि कई लोग इसका इस्तेमाल जख्म और चोट को ठीक करने के लिए करते हैं। इसके लिए आप बची हुई चाय की पत्तियों को साफ करके पानी में उबाल लें और ठंडा करने के बाद चोट पर मलें फिर थोड़ी देर बाद साफ पानी से चोट लगे हुए एरिया को धो लें। आप देखेंगे की आपके जख्म जल्दी भर जाएंगे।
बालों में आएगी चमक
उम्र के साथ कुछ लोगों को बालों की चमक कम होने लगती है, ऐसे में आप चाय की बची हुई पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं। ये एक नेचुरल कंडिशनर के रुप में काम करता है। इसके लिए आप उपयोग हो चुकें चाय की पत्ती को साफ पानी से धो कर छन्नी से छान लें। अब इसे पानी से भरे बर्तन में उबाल लें और जब ये ठंडा हो जाए तो इससे बालों को धो लें। अगर आप ऐसा रोजाना करते हैं तो बालों में गजब की चमक आ जाएगी।
कई लोगों को घरों में पौधे लगाने का शौक होता है। लेकिन, कई बार ये पौधे मुरझाने लगते हैं। ऐसी स्थिति में आप चाय की बची हुई पत्तियों को साफ करने के बाद गमले में डाल सकते हैं। ये एक ये खाद की तरह असर करेगा और पौधे खिले-खिले नजर आएंगे।
ऑयली बर्तन होंगे साथ
किचन के सिंक में रखे ऑयली बर्तन को साथ करना बेहद मुश्किल होता है। कई बार इन्हें अच्छी तरह धोने के बाद भी तेल की स्मैल नहीं जाती, ऐसे में आप चाय की बची हुई पत्तियों को उबाल लें और फिर ऑयली बर्तनों को आसानी से साफ कर लें।
Adrak Ka Kadha Kaise Banay : अदरक का काढ़ा कैसे…
2 weeks agoHealth Tips : इन 3 चीजों में भरपूर मात्रा में…
4 weeks ago