Insulin spray for diabetic patients : डायबिटीज बेहद घातक बीमारियों में से एक है। बदलते लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से लगातार इसके मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अकेले भारत में डायबिटीज मरीजों की संख्या करोड़ों में हैं। वहीं करीब इसके दोगुने से भी ज्यादा लोग प्री डायबिटीक हैं, जो हाई ब्लड शुगर की वजह से इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।
डायबिटीज दो तरह की होती है। टाइप वन और टापइ टू। टाइप टू डायबिटीज में इंसुलिन का बनना बंद या बेहद धीमा हो जाता है। इसकी वजह से बॉडी में ब्लड शुगर हाई होने लगता है। यह बेहद जानलेवा साबित होता है। ऐसे में डायबिटीज के व्यक्ति को ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन इंजेक्शन का लेना पड़ता है। न चाहते हुए भी लाखों लोग इंसुलिन इंजेक्शन की मदद से ही डायबिटीज को कंट्रोल में रख पा रहे हैं। उन्हें यह अनचाहा दर्द झेलना पड़ रहा है, लेकिन जल्द ही इस दर्द से मुक्ति मिल सकती है।
लेकिन अब इंसुलिन से छुटकारा पाने के लिए डायबिटीज मरीजों के लिए जल्द ही एक स्प्रे आने वाला है। बताया जा रहा है कि दो से तीन साल में इंजेक्शन की जगह स्प्रे की मदद से ही इंसुलिन लिया जा सकेगा। मुंह में इंसुलिन का स्प्रे मारते ही यह एक्टिव हो जाएगी और डायबिटीज को कंट्रोल कर लेगी।
Insulin spray for diabetic patients : दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो साल पूर्व में ही शुरू हुई NiedlFree Technologies Pvt Ltd कंपनी बिना सुई के स्प्रे इंसुलन बनाने का दावा कर रही है। अगर ऐसा हुआ तो यह दुनिया पहला इंसुलिन स्प्रे होगा, जिसके बाद इंसुलिन लेने के लिए इंजेक्शन लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिना दर्द ही इंसुलिन स्प्रे होगा। इसे Ozulin नाम दिया जा रहा है। हालांकि इस कंपनी की शुरुआत हैदराबाद स्थित रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी ट्रांसजीन बायोटेक लिमिटेड के रूप में हुई थी।
Health Tips : इन 3 चीजों में भरपूर मात्रा में…
2 weeks ago