Beetroot Benefits: बीटरूट यानी चुकंदर को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर को पूरी तरह से स्वस्थ्य बना कर रखता है। खासकर दिल के मरीजों के लिए बेहद लाभदायक होता है। डॉक्टरों के अनुसार चुकंदर में विटामिन ए, बी, सी और के का अच्छा सोर्स है। इसके अलावा चुकंदर में पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और आयरन जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। आपको बता दें कि सर्दियों के मौसम में इसका ज्यादा सेवन किया जाता है। लोग इसे प्रॉपर डाइट के लिए और अपने शरीर को गर्म बनाए रखने के लिए पसंद करते हैं।
जैसे कि सभी जानते हैं, पहनावे से लेकर खानपान तक, इस मौसम में सबकुछ बदल जाता है। इस दौरान लोग अक्सर ऐसी चीजें खाना पसंद करते हैं, जो उन्हें ठंड से बचाए और उनकी इम्युनिटी भी मजबूत करें। चुकंदर इन्हीं में से एक है, जिसे ज्यादातर लोग खून बढ़ाने के लिए अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं। हालांकि, खून बढ़ाने के साथ ही इसे डाइट में शामिल करने के अन्य कई फायदे भी मिलते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि सर्दियों में चुकंदर खाने के फायदे क्या हैं।
आप जानते होंगे कि चुकंदर को सर्दियों में एक अच्छा फूड माना जाता है क्योंकि इसमें भारी मात्रा में आयरन पाया जाता है। इसे अपनी डाइट में शामिल करने से थकान कम होती है और एनर्जी का लेवल बढ़ता है, क्योंकि यह शरीर को गर्म बनाए रखने का काम करता है।
कम लोग ही यह जानते होंगे कि चुकंदर आपके दिल की सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद नाइट्रेट बेहतर ब्लड फ्लो को बढ़ावा देते हैं और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं, जिससे दिल की सेहत बेहतर होती है, खासकर सर्दियों के मौसम में इसको खाना अच्छा होता है।
चुकंदर में फाइबर की भारी मात्रा पाई जाती है, जिसकी वजह से यह बेहतर पाचन में भी मदद करता है और एक हेल्दी गट हेल्थ को बढ़ावा देता है। इससे अपच और धीमे पाचन से संबंधित सर्दियों की आम समस्याएं दूर होती हैं।
Read more: Tiger Died in Bandhavgarh: नहीं थम रहा बाघों की मौत का सिलसिला, आज मिला एक और बाघिन का शव
चुकंदर शरीर के लिए नेचुरल डिटॉक्सिफायर के रूप में कार्य करता है। चुकंदर लिवर को साफ करने और विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे सर्दियों के मौसम में शरीर को साफ करने में मदद मिलती है।
चुकंदर में कैलोरी और फैट की मात्रा काफी कम होती है, जिससे यह सर्दियों में आपका वजन बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही इसमें मौजूद अन्य पोषक तत्व भी सर्दियों में हेल्दी वेट मैनेजमेंट में मदद करता है।
Beetroot Benefits: चुकंदर में बीटाइन होता है, जो मूड में सुधार और तनाव और अवसाद को कम करने से अहम भूमिका निभाता है।