Haryana Schools Closed New Update: देश के उत्तरी भाग में ठंड और कोहरे का कहर जारी है। ठंड और शीतलहर के चलते यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां (Winter Vacation) चल रही हैं। अधिकतर राज्यों में स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए थे लेकिन अब बढ़ती ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार ने स्कूलों की विंटर वेकेशन की अवधि बढ़ा दी है।
यहां राज्य सरकार ने ठंड के मौसम को देखते हुए शुक्रवार को राज्य के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 21 जनवरी तक बढ़ा दिया है। हरियाणा के स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाए जाने के बाद से सभी सरकारी और निजी स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे।
इससे पहले 16 जनवरी को खुलने वाले स्कूल अब 23 जनवरी को खुलेंगे। हालांकि, नोटिस में कहा गया है कि हरियाणा 10वीं और 12वीं की एक्स्ट्रा क्लासेस चलती रहेंगी, यह फैसला बोर्ड परीक्षाओं (Haryana Board Exam 2023) को देखते हुए लिया गया है।
Haryana Schools Closed New Update: हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव और सचिव कृष्ण कुमार ने बुधवार, 11 जनवरी हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी की है। हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023 फरवरी-मार्च 2023 में आयोजित की जाएगी। 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 25 मार्च, 2023 तक चलेंगी और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 28 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड एग्जाम सिंगल शिफ्ट में – दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
read more: किन्नरों ने मिलकर युवक का काटा प्राइवेट पार्ट, इस बात से थे नाराज, पुलिस ने किया गिरफ्तार
read more: ठाणे के गांव में सड़क हादसे में मारे गए आठ लोगों का अंतिम संस्कार किया गया
SP पर महिला कॉस्टेबल ने लगाए यौन शोषण के आरोप,…
2 weeks ago