Conditions of pension scheme for bachelors in Haryana: हरियाणा। कुंवारों को पेंशन देने की योजना पर सरकार के नियम और शर्तें चर्चा में हैं। बता दें कि मनोहर लाल खट्टर सरकार ने हरियाणा में 1 जुलाई से कुंवारे लोगों के लिए 2750 रुपये प्रति माह पेंशन देने की योजना शुरू की है, लेकिन पेंशन लेने वालों के लिए कुछ शर्तें भी बनाई गई हैं। इन शर्तों के आधार पर ही सरकार उन्हें पेंशन देने वाली है। इस संबंध में अब अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इसमें नियम और शर्तों को फाइनल किया गया है, लेकिन, ये पेंशन लेने के लिए पात्र कौन होंगे? सरकार ने नियम और शर्तें क्या लगाई हैं? आसान भाषा में कहें तो सरकारी पेंशन लेने से पहले कुंवारों को सौ बार सोचना पड़ेगा। चूंकि, सबसे पहले तो सरकार की कसौटी पर खरा उतरना ही बड़ी चुनौती है, उसके बाद अगर कोई जांच में अपात्र पाया जाता है तो उसे पेंशन का लाभ उठाना महंगा पड़ जाएगा। सरकार सूद समेत रकम वसूल करेगी। फिलहाल, कहा जा रहा है कि सरकार की तरफ से कुंवारों को एक हाथ में लड्डू दिया जा रहा है तो गर्दन पर नियमों और शर्तों की तलवार भी रखी गई है।
Conditions of pension scheme for bachelors in Haryana: हरियाणा के कुंवारों को इन शर्तों का करना होगा पालन
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
SP पर महिला कॉस्टेबल ने लगाए यौन शोषण के आरोप,…
3 weeks ago