नई दिल्ली। Subsidy For Cow purchase केंद्र सरकार देश की नागरिकों के लिए समय समय पर योजनाएं लेकर आते रहती है। युवाओं से लेकर सभी वर्गोें के लिए कई योजनाएं लाई है। इस बार सरकार ने पशुपालकों के लिए एक और योजना लेकर आई है। सरकार की इस योजना से किसानों को खेती के साथ ही पशुपालन करने के लिए प्रोत्साहित करती जिससे आय में इजाफा हो सकें।
Subsidy For Cow purchase इसी बीच हरियाणा सरकार ने प्रदेश में देशी गायों के लिए खरीद पर सब्सिडी का लाभ प्रकान करने कर रही है। सरकार की इस योजना से प्रदेश के किसान और पशुपालाकों को काफी लाभ मिलेगा। सरकार के इस योजना का लाभ ऐसे किसानों को मिलेगा जिनके पास 2 से 5 एकड़ भूमि है और उनको देशी गाय की खरीद पर अधिकतम 25 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
Read More: पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई थानों के प्रभारी, जानें कौन होगा आपका नया टीआई
गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि योजना का लाभ लेने वाले किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जीवामृत का घोल तैयार करने के लिए चार बड़े ड्रम भी निरूशुल्क दिए जाएंगे।\
SP पर महिला कॉस्टेबल ने लगाए यौन शोषण के आरोप,…
2 weeks ago