चंढ़ीगढ़। हरियाणा में राज्य का बजट पेश होने से पहले ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) का मुद्दा जोर पकड़ रहा है। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर राज्य के विभिन्न विभागों के कर्मचारी पंचकूला से चंडीगढ़ कूच करेंगे। इस दौरान वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आवास का घेराव भी करेंगे। प्रदर्शन को लेकर पंचकूला और चंडीगढ़ पुलिस ने सीमाओं को सील कर दिया है। भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
राज्य के विभिन्न विभागों में तैनात हुए 1.74 लाख कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि इस मांग को लेकर वह आरपार की लड़ाई करेंगे। उन्होंने बताया कि उन्हें केंद्र की NPS योजना को लेकर कोई रूचि नहीं है। उन्हें सिर्फ ओल्ड पेशन स्कीम ही लागू करना चाहिए।
हरियाणा में 20 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है। हरियाणा कांग्रेस सदन में ओपीएस की मांग का मुद्दा उठाएगी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा 2024 में राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर ओपीएस को लागू किए जाने की घोषणा कर चुके हैं। वहीं सीएलपी की मीटिंग में भी कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सदन में सरकार को घेरने की तैयारी में है।
#WATCH हरियाणा: पंचकुला में मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर प्रदर्शन कर रहे सरकारी कर्माचारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उनपर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। pic.twitter.com/4mg0n3nvfn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2023
Follow us on your favorite platform: