Nuh Violence: हरियाणा। मेवात-नूंह इलाके में सोमवार को एक धार्मिक यात्रा निकलने के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा हो गई। हिंसा में दो होमगार्ड समेत चार लोगों की मौत हुई है, जबकि 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। हिंसा के दौरान उपद्रव की जद में थाने, अस्पताल और कई लोगों की दुकानें भी आ गईं। सैकड़ों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। देखते ही देखते हिंसा सोहना से गुरुग्राम तक फैल गई।
इस बीच ब्रिगेडियर संदीप थापर ने एक वीडियो ट्वीट कर पीएम मोदी से कहा कि महोदय.. मैं एक अनुभवी के रूप में बोलता हूं। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए देश की सीमाओं को सुरक्षित किया कि सभी भारतीय बाहरी दुश्मनों के डर के बिना शांतिपूर्ण जीवन जी सकें और समृद्ध हो सकें। लोगों को आंतरिक शत्रुओं से बचाना सरकार का काम है। कृपया अपने मंत्रियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहें। इस वीडियो में गुडगांव (NCR) में मुस्लिम होने के कारण हिंदुओं द्वारा मुसलमानों पर किए गए अत्याचार के बाद बेबस मुसलमानों ने कराहते हुए नजर आए। वीडियो एक महिला ये कहते हुए दिख रही है कि ‘हमें कुछ नहीं चाहिए, बस दिल्ली तक छोड़ दो…’ वहीं, साथ में मौजूद एक युवक ने कहा कि हम मुसलमान है तो क्या हम इंसान नहीं है..?
Dear @PMOIndia sir. I speak as a veteran.
We secured the nation’s borders to ensure all Indians could lead a peaceful life & prosper without fear of external enemies. Not for this👇.
It is the Govt’s job to save people from internal enemies. Pl tell your ministers to do the… https://t.co/wPzsCaUCn5
— Sandeep Thapar (@sandythapar) August 2, 2023
बता दें कि नूंह की हिंसा के बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पूरे हरियाणा में हालात स्थिर और बेहद तनावपूर्ण हैं। हालांकि मंगलवार और बुधवार को यहां किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां और हरियाणा पुलिस की टुकड़ियां लगातार शांति बहाली का प्रयास कर इलाके में फ्लैग मार्च कर रही हैं। सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि हिंसा में जो भी नुकसान हुआ है, वह दंगाइयों से वसूला जाएगा। वहीं, हालात को देखते हुए अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इन राज्यों में अब 4 साल से बड़े बच्चों को…
2 weeks ago