नई दिल्ली: Liquor Price Hike शराब प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। अब शराब के दामों में इजाफा हुआ है। दरअसल, हरियाणा में बुधवार को नई शराब नीति लागू की गई है। जिसके चलते प्रदेश में शराब की कीमतों पर वृद्धि हुई हे। देसी शराब की बोतल पर पांच रुपये और बीयर के लिए 20 रुपये अधिक चुकाने होंगे। इसी तरह अंग्रेजी और विदेशी शराब पर भी पहले के मुकाबले पांच प्रतिशत तक अतिरिक्त राशि चुकानी होगी।
Liquor Price Hike वहीं होल सेल से जिस रेट पर ठेकेदार को विदेशी शराब मिलेगी, उस पर 20 प्रतिशत लाभ मानकर उस शराब की बिक्री होगी। पहले होटलों में लाइसैंसी बार चलाने वाले संचालकों को अपने आसपास के 2 शराब ठेकों से शराब लेने का नियम था। इस बार सरकार ने पॉलिसी में बदलाव करते हुए होटल संचालकों को एक और विकल्प दिया है। वह अब आसपास के 3 ठेकों में से किसी से भी शराब खरीद सकेंगे।
आपको बता दें कि कई बार ठेकेदारों की मनमानी चलती थी और मनमर्जी के रेट लगाने के भी शिकायते थी। दोनों ठेकेदार अपने रेट तय कर लेते थे और होटल संचालकों की मजबूरी थी कि किसी तीसरे से शराब नहीं खरीद सकते थे। इसी के चलते इस बार सरकार ने पॉलिसी में बदलाव करते हुए होटल संचालकों को एक और विकल्प दिया है। वह अब आसपास के तीन ठेकों में से किसी से भी शराब खरीद सकेंगे।
इन राज्यों में अब 4 साल से बड़े बच्चों को…
2 weeks ago