Liquor Price Hike: शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर, फिर बढ़े देसी-अंग्रेजी और बीयर के दाम, जानें क्या है नया रेट | Liquor Price Hike

Liquor Price Hike: शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर, फिर बढ़े देसी-अंग्रेजी और बीयर के दाम, जानें क्या है नया रेट

Liquor Price Hike: शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर, फिर बढ़े देसी-अंग्रेजी और बीयर के दाम, जानें क्या है नया रेट

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2024 / 04:36 PM IST
,
Published Date: June 13, 2024 4:36 pm IST

नई दिल्ली: Liquor Price Hike शराब प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। अब शराब के दामों में इजाफा हुआ है। दरअसल, हरियाणा में बुधवार को नई शराब नीति लागू की गई है। जिसके चलते प्रदेश में शराब की कीमतों पर वृद्धि हुई हे। देसी शराब की बोतल पर पांच रुपये और बीयर के लिए 20 रुपये अधिक चुकाने होंगे। इसी तरह अंग्रेजी और विदेशी शराब पर भी पहले के मुकाबले पांच प्रतिशत तक अतिरिक्त राशि चुकानी होगी।

Read More: Boycott of Pradeep Mishra : ‘बुद्धि भ्रष्ट हो गई है उनकी’..! राधा रानी पर टिप्पणी करना प्रदीप मिश्रा को पड़ा भारी, बृजवासियों ने आक्रोश जताते हुए बताया पाखंडी.. 

Liquor Price Hike वहीं होल सेल से जिस रेट पर ठेकेदार को विदेशी शराब मिलेगी, उस पर 20 प्रतिशत लाभ मानकर उस शराब की बिक्री होगी। पहले होटलों में लाइसैंसी बार चलाने वाले संचालकों को अपने आसपास के 2 शराब ठेकों से शराब लेने का नियम था। इस बार सरकार ने पॉलिसी में बदलाव करते हुए होटल संचालकों को एक और विकल्प दिया है। वह अब आसपास के 3 ठेकों में से किसी से भी शराब खरीद सकेंगे।

Read More: पूर्व सीएम पॉक्सो एक्ट के तह​त हो सकते हैं गिरफ्तार, 17 वर्षीय किशोरी से यौन उत्पीड़न का आरोप 

सरकार ने पॉलिसी में किया बदलाव

आपको बता दें कि कई बार ठेकेदारों की मनमानी चलती थी और मनमर्जी के रेट लगाने के भी शिकायते थी। दोनों ठेकेदार अपने रेट तय कर लेते थे और होटल संचालकों की मजबूरी थी कि किसी तीसरे से शराब नहीं खरीद सकते थे। इसी के चलते इस बार सरकार ने पॉलिसी में बदलाव करते हुए होटल संचालकों को एक और विकल्प दिया है। वह अब आसपास के तीन ठेकों में से किसी से भी शराब खरीद सकेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers