चंडीगढ़: Jai Tirath Dahiya History विधानसभा चुनाव में जीत का सपना देख रही कांग्रेस में मतदान से पहले घमासान मचा हुआ है। पार्टी के नेता ही कांग्रेस की पोल खोलने में लगे हुए हैं। पार्टी की हालत प्रदेश में ऐसी है कि पहले ही दिग्गज नेत्री कुमारी शैलजा मैदान से बाहर हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस को हरियाणा में बड़ा झटका लगा है।
Jai Tirath Dahiya History मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पूर्व विधायक जय तीरथ दहिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा कि दो बार के विधायक रहे जय तीरथ दहिया को पार्टी ने इस बार नजरअंदाज कर दिया और टिकट काट दी। जबकि इस बार पार्टी ने जय भगवान अंतिल को उम्मीदवार बनाया है। इसी बात से नाराज पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ दी। वहीं, पार्टी छोड़ने के बाद दहिया ने कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जय तीरथ ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि “एक मजबूत दावेदार होने के बावजूद पार्टी ने मुझे टिकट न देकर अपमानित किया है।” उन्होंने आगे कहा, “इसीलिए मैंने पार्टी नेतृत्व को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। यह सच है कि मैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन के कारण विधायक बना था।”
जय तीरथ ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनावों में टिकट देने में धांधली हुई है। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि इससे पार्टी की छवि को नुकसान होगा। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी रहे जय तीरथ दहिया करीब तीन दशकों तक सोनीपत में वकील रह चुके हैं। वह पहले बार 2009 के विधानसभा चुनाव में राई विधानसभा सीट से जीते थे। इसके बाद 2014 में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी जब उन्होंने इनेलो के इंद्रजीत को सिर्फ तीन वोटों से हराया था।
SP पर महिला कॉस्टेबल ने लगाए यौन शोषण के आरोप,…
3 weeks ago