IAS Pari Bishnoi Pre Wedding Shoot

IAS Pari Bishnoi Pre Wedding Shoot: सगाई के बाद रोमांटिक हुए IAS Pari Bishnoi और MLA Bhavya Bishnoi, सामने आई Pre wedding Shoot की तस्वीरें

सगाई के बाद रोमांटिक हुए IAS Pari Bishnoi और MLA Bhavya Bishnoi, सामने आई Pre wedding Shoot की तस्वीरें! IAS Pari Bishnoi Pre Wedding Shoot

Edited By :  
Modified Date: May 7, 2023 / 12:21 PM IST
,
Published Date: May 7, 2023 12:16 pm IST

हरियाणा: IAS Pari Bishnoi Pre Wedding Shoot 2019 बैच की आईएएस अफसर की 2 मई को विधायक भव्‍य बिश्‍नोई के सा​थ सगाई हो गई और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की सगाई राजस्‍थान के बीकानेर के नोखा स्थित बिश्‍नोई समाज के मंदिर मुक्ति धाम मुकाम में संपन्न हुई। इस दौरान परी बिश्नोई और भव्य बिश्नोई के परिजन मौजूद रहे।

Read More: पीएम मोदी ने 8 किलोमीटर तक किया रोड शो, भव्य नजारा देख उमड़ी लोगों की भीड़ 

IAS Pari Bishnoi Pre Wedding Shoot सगाई के बाद भव्‍य बिश्‍नोई ने इंस्‍टाग्राम पर तस्‍वीरें शेयर की, जिनमें वे मंगेतर परी बिश्‍नोई को मिट्टी के एक टीले पर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। दोनों ने सगाई के मौके पर स्‍पेशल फोटोशूट करवाया है।

Image

Read More: ऐसे एक किसान का बेटा बना डिप्टी सीएम, 54वें जन्मदिन पर जानें उनका दिलचस्प सफर 

आईएएस भव्‍य बिश्‍नोई ने फोटो के कैप्‍शन में लिखा कि ‘आपसे पूछने के लिए इससे अधिक विशेष स्थान के बारे में नहीं सोच सकता था, संभवतः मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न…यह सब कहाँ से शुरू हुआ… और यह हमारे लिए कहाँ से शुरू होता है?

Image

Read More: बॉक्स ऑफिस में रिकार्ड तोड़ कमाई कर रहा हैं ‘द केरला स्टोरी’, क्या तोड़े पायेगी ‘द कश्मीर फाइल्स’ का रिकार्ड?

इधर, आईएएस परी बिश्‍नोई ने भी सगाई के बाद अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर तस्‍वीरें शेयर की, जिनमें उनके मंगेतर भव्‍य बिश्‍नोई के माता-पिता सगाई की रस्‍में निभाते नजर आ रहे हैं। तस्‍वीरों पर परी बिश्‍नोई को खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं।

Image

Read More: एक ऐसा सिंगर जिसकी परफार्मेंस के बाद होती है Sad Song की डिमांड, मना रहे अपना 51वां जन्मदिन 

उल्‍लेखनीय है कि परी बिश्‍नोई राजस्‍थान के बीकानेर के नोखा की रहने वाली हैं। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2019 में 30वीं रैंक हासिल की। वर्तमान में परी बिश्‍नोई सिक्किम के गंगटोक में एसडीएम पद पर सेवाएं दे रही हैं। परी बिश्‍नोई के होने वाले पति भव्‍य बिश्‍नोई हरियाणा के हिसार जिले की आदमपुर सीट से भाजपा विधायक हैं।

 

Image

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers