Haryana Minister Anil Vij Car Accident

हादसे का शिकार हुई गृह मंत्री की कार, बाल-बाल बची जान

Haryana Minister Anil Vij Car Accident : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज एक बार फिर सड़क दुर्घटना से बाल बाल बच गए हैं। शनिवार को बहादुरगढ़ स्थित केएमपी एक्सप्रेसवे पर गृह मंत्री अनिल विज हादसे का शिकार होते-होते बचे।

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2023 / 08:37 PM IST
,
Published Date: January 7, 2023 8:34 pm IST

Haryana Minister Anil Vij Car Accident: : बहादुरगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज एक बार फिर सड़क दुर्घटना से बाल बाल बच गए हैं। शनिवार को बहादुरगढ़ स्थित केएमपी एक्सप्रेसवे पर गृह मंत्री अनिल विज हादसे का शिकार होते-होते बचे।

दरअसल एक ट्रक की टक्कर लगने के बाद काफिले में शामिल एस्कॉर्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे चल रही मंत्री अनिल विज की गाड़ी से टकरा गई। हालाकि दुर्घटना केवल गाड़ियों के टकराने तक ही सीमित रही। किसी को चोट नहीं आई और कुछ देर बाद मंत्री गुड़गांव के लिए रवाना हो गए।

read more:  बिहार में जाति आधारित गणना की कवायद आज से शुरू; नीतीश ने कहा, केन्द्र इसके लिए तैयार नहीं, राज्य करवा रहा है

Haryana Minister Anil Vij Car Accident:

घटना शनिवार दोपहर करीब 3:00 बजे की है, मिली जानकारी के अनुसार मंत्री अनिल विज रोहतक से गुरुग्राम जा रहे थे। जब वो केएमपी एक्सप्रेस-वे पर मुंडाखेड़ा गांव के पास पहुंचे तो उनके काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे चल रही अनिल विज की गाड़ी से भिड़ गई। गनीमत यह रही कि मंत्री अनिल विज सहित अन्य किसी को भी चोट नहीं आई। इसके बाद ट्रक को वहीं पर रुकवाया गया, कुछ देर बाद मंत्री अनिल विज काफिले सहित रवाना हो गए।

read more: एशिया कप से पहले BCCI के नए सिलेक्टर्स की लिस्ट आई सामने, फिर बने चेतन शर्मा चीफ सलेक्टर, चयन समिति में इन सदस्यों को मिली जगह

Haryana Minister Anil Vij Car Accident:: बता दें कि पिछले महीने भी अनिल विज की गाड़ी का सड़क पर चलते हुए शॉकर टूट गया था, इस दौरान भी अनिल विज बाल-बाल बचे थे।