Model divya pahuja murder :नहर से बरामद हुआ इस पॉपुलर मॉडल का शव, होटल रूम में की गोली मारकर हत्या फिर.... |

Model divya pahuja murder :नहर से बरामद हुआ इस पॉपुलर मॉडल का शव, होटल रूम में की गोली मारकर हत्या फिर….

model divya pahuja dead body:

Edited By :   Modified Date:  January 13, 2024 / 01:07 PM IST, Published Date : January 13, 2024/1:07 pm IST

gurugram model divya pahuja murder case: गुरुग्राम। बीते 2 जनवरी को हुए मॉडल के कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है साथ ही मॉडल के शव को ग्यारह दिन बाद नहर से बरामद किया है। गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा का शव को तलाश करने के लिए NDRF का 25 सदस्यीय दल पटियाला पहुंचा था। एनडीआरएफ की टीम गुरुग्राम और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर पटियाला से खनौरी बॉर्डर तक नहर में शव की तलाश कर रही थी, लेकिन दिव्या पाहुजा की लाश हरियाणा के टोहाना नहर से बरामद हुई है। दिव्या के शव की शिनाख्त उसके परिजनों भी कर ली है। बता दें कि गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की आधा दर्जन टीमें शव को ढूंढने में लगी थीं।

read more: वर्षों बाद गीता प्रेस में घट गई रामचरितमानस की प्रतियां, हर महीने एक लाख प्रतियों का हो रहा प्रकाशन

बता दें कि बीते 2 जनवरी को गुरुग्राम के द सिटी पॉइंट होटल के रूम नंबर 111 में दिव्या की गोली मारकर हत्या की गई थी। होटल के मालिक अभिजीत सिंह ने ही मॉडल की हत्या की थी। वहीं इस मामले में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार बलराज नाम के आरोपी से पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस को दिव्या पाहुजा की लाश बरामद करने में सफलता मिली है। बलराज ने ही पुलिस को जानकारी दी है कि उसने दिव्या की लाश हरियाणा के टोहाना नहर में फेंकी थी। दिव्या पाहुजा की हत्या के मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ने शव को ठिकाने लगाने का जिम्मा अपने गुर्गे बलराज गिल को दिया था।

read more: भारत के खिलाफ अहमदाबाद में विश्व कप मैच में माहौल बेहद प्रतिकूल था: मिकी आर्थर

gurugram model divya pahuja murder case

पुलिस ने बलराज को उस समय गिरफ्तार किया जब वह देश छोड़कर बैंकॉक भागने की फिराक में था, उसके साथ ही रवि बंगा को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। बलराज गिल अपने मालिक अभिजीत की बीएमडब्ल्यू कार की डिग्गी में दिव्या का शव डालकर उसे ठिकाने लगाने के लिए निकला था, इस काम में रवि बंगा उसका साथ दे रहा था। अभिजीत सिंह ने अपने होटल के दो स्टाफ के साथ मिलकर दिव्या की लाश को एक कंबल में लपेटा था और अपनी बीएमडब्ल्यू कार की डिग्गी में रखा और नहर में फेंक दिया। अभिजीत ने उसे इस काम के लिए 10 लाख रुपये भी दिए थे।

गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने इस हत्याकांड में 6 आरोपियों को नामित किया है, जिनमें मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह, हेमराज, ओम प्रकाश, मेघा, बलराज गिल और रवि बंगा के नाम शामिल हैं। ये सभी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, दिव्या पाहुजा (27) बलदेव नगर गुरुग्राम की रहने वाली थी।