Jija sali love: पांच बच्चों वाली साली को लेकर फरार हुआ चार बच्चों का बाप, पांचवीं बार गर्भवती है पत्नी |

Jija sali love: पांच बच्चों वाली साली को लेकर फरार हुआ चार बच्चों का बाप, पांचवीं बार गर्भवती है पत्नी

jija sali love: उसकी साली के भी पांच बच्चे हैं, शख्स ने जब साली के साथ फरार हुआ जब उसकी पत्नी प्रेग्नेंट भी थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2024 / 01:48 PM IST
,
Published Date: January 13, 2024 1:48 pm IST

jija sali love: करनाल। हरियाणा के करनाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स अपनी पत्नी और 4 बच्चों को छोड़कर शादीशुदा साली को लेकर रफूचक्कर हो गया। उसकी साली के भी पांच बच्चे हैं, शख्स ने जब साली के साथ फरार हुआ जब उसकी पत्नी प्रेग्नेंट भी थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

read more: भारत के खिलाफ अहमदाबाद में विश्व कप मैच में माहौल बेहद प्रतिकूल था: मिकी आर्थर

पांचवी बार गर्भवती आरोपी की पत्नी

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी जब पांचवी बार गर्भवती हुई तो वो देखभाल के लिए अपनी साली को साथ लेकर आया था। युवक सलीम फरुखाबाद का रहने वाला है। जो कि करनाल के घरौंडा के एक गांव में रहता है। वो अपनी साली को लेकर फरार हो गया, इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। साली के 5 बच्चे हैं और आरोपी युवक के 4 और उसकी पत्नी पांचवीं बार गर्भवती है।

read more: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अमरजीत भगत? चुनाव की टिकट मिलने को लेकर कही ये बात

बता दें कि जीजा-साली के फरार होने की खबर पांच दिन बाद घर के लोगों को पता चली। जिसके बाद स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक किसी को नहीं लगी थी।

read more: अमेरिकी सेना ने हुती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले एक और स्थान पर हमला किया

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers