हांसी: bullet se patake fodne par kata 50000 ka challan यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। पुलिस की टीम ने तेज आवाज वाले बुलेट और सायरन बजाने वाली स्कूटी के खिलाफ 52 हजार 500 रुपए का चालान काटा है।
Read More: MPPSC छात्रों के लिए खुशखबरी! बढ़ाई गई आवेदन करने के तारीख, इन पदों पर होगी बंपर भर्तियां
bullet se patake fodne par kata 50000 ka challan मिली जानकारी के अनुसार बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे बजाने वाला साइलेंसर लगा था, जिसका 20 हजार का चालान काटा गया है। वहीं स्कूटी पर सायरन बजाने के मामले ट्रैफिक पुलिस ने 32 हजार 500 रुपए का चालान किया है। दोनों वाहनों को पुलिस ने इंपाउंड कर लिया।
हांसी एसपी बताया कि ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान करने के सख्त आदेश दिए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा पिछले साल के अंत में 28 दिनों में 12 लाख 71 हजार के बुलेट मोटरसाइकिल के चालान किए थे। साथ ही 22 मोटरसाइकिल भी इंपाउंड भी किए गए थे।
बुधवार को भी ट्रैफिक पुलिस ने अभियान के तहत पटाखे बजा कर दहशत फैलाने के आरोप में एक बुलेट मोटरसाइकिल व एक स्कूटी का चालान किया गया है। पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने आमजन की मांग पर पटाखे बजाने वाले बुलेट बाइक के ट्रैफिक पुलिस को चालान काटने के आदेश हैं।
SP पर महिला कॉस्टेबल ने लगाए यौन शोषण के आरोप,…
2 weeks ago