चंडीगढ़: Brijendra Singh resigned लोकसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। चुनावी सरगर्मी बढ़ते ही दल बदला का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है और वो आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस्तीफे के बारे में जानकारी दी।
सोशल मीडिया सांसद बृजेंद्र सिंह ने लिखा है कि राजनीतिक वजहों से मैं भाजपा छोड़ रहा हूं। बृजेंद्र सिंह आज दिल्ली में कांग्रेस जॉइन करेंगे। चर्चा है कि हरियाणा में भाजपा की पहली लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं। इसमें बृजेंद्र सिंह की टिकट कटने या फिर उनकी इच्छा के मुताबिक सीट न मिलने की संभावना है। इसके कारण बृजेंद्र ने भाजपा छोड़ने का फैसला लिया।
वहीं दूसरी ओर खबर ये भी आ रही है कि लोकसभा चुनाव की टिकट कटने के बाद राजस्थान के चुरू से सांसद राहुल कस्वां ने बगावती तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। राहुल कस्वां ने शुक्रवार को अपने आवास पर हजारों समर्थकों को जुटाकर ना सिर्फ शक्ति प्रदर्शन किया बल्कि बगावत का भी खुला ऐलान कर दिया है। राहुल ने समर्थकों से पूछा कि उन्हें क्या करना चाहिए। समर्थकों ने उन पर ही फैसला छोड़ा तो कस्वां ने चुनाव लड़ने का संकेत देते हुए कहा, ‘फैसला जनता ने ले लिया है और मैंने बात सुन ली है। आपकी भावनाओं का मैं आदर करता हूं। मुझे बस आप लोगों का साथ चाहिए।’
Haryana | Hisar BJP MP Brijendra Singh tweets, “I have resigned from the primary membership of BJP, due to compelling political reasons…” pic.twitter.com/Fp2UE0FEK8
— ANI (@ANI) March 10, 2024
इन राज्यों में अब 4 साल से बड़े बच्चों को…
2 weeks ago