नईदिल्ली: कश्मीर फतह के लिए मोदी ने ‘मिशन कश्मीर’ शुरू कर दिया.. डोडा स्पोर्ट्स स्टेडियम पीएम मोदी चुनावी रैली को संबोधित कर चुनावी शंखनाद किया..करीब 45 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी ने परिवारवाद, आतंकवाद, पत्थरबाजी, कश्मीरी पंडित और आर्टिकल 370 जैसे मुद्दों का जिक्र किया..पीएम के निशाने पर खास तौर पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी रही..पीएम ने तीनों पार्टियों पर जम्मू-कश्मीर को बर्बाद करने का आरोप लगाया.. साथ ही तीनों ही पार्टियों को परिवारवाद के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया..
मोदी ने परिवारवाद को हथियार बनाकर नेशनल कॉन्फ्रेस पर हमला किया तो उमर अब्दुल्ला ने भी जवाबी मोर्चा खोला..और तंज कसते हुए कहा कि जब बीजेपी को इन परिवारों को जरूरत थी तो उनमें कोई कमी नजर क्यों नहीं नजर आई थी..
read more: मेरठ में मकान गिरने से तीन लोगों की मौत,मलबे में छह के दबे होने की आशंका
परिवारवाद के साथ-साथ पीएम ने मल्लिकार्जुन खरगे के जेल वाले बयान पर भी पलटवार किया.
डोडा में 42 साल बाद कोई पीएम गया है..इससे पहले 1982 में इंदिरा गांधी डोडा गईं थी.. डोडा में चुनावी रैली के जरिए बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार का बिगुल फूंका..जाहिर है जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं..वहीं आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार राजनीतिक दल चुनावी मैदान में हैं..
90 सीटों के लिए तीन फेज में वोटिंग होगी.. 18 सितंबर को पहले फेज, 25 सितंबर को दूसरे फेज और 1 अक्टूबर को तीसरे फेज की वोटिंग होगी…. 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे..