AAP suffered a crushing defeat in Haryana

Haryana Vidhan Sabha Chunav Result Live : ढह गई केजरी ‘वॉल’, जनता ने दिया मुहतोड़ जवाब, तो बोले – अति आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए

Haryana Vidhan Sabha Chunav Result Live : हरियाणा में किंगमेकर बनने का सपना देख रही आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। हरियाणा में आप का खाता भी नहीं खुला है।

Edited By :   Modified Date:  October 8, 2024 / 03:20 PM IST, Published Date : October 8, 2024/3:20 pm IST

चंडीगढ़ : Haryana Vidhan Sabha Chunav Result Live : हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। हरियाणा की तस्वीर लगभग साफ़ हो गई है। यहां भाजपा लगातार तीसरे बार सरकार बनाने जा रही है। वहीं हरियाणा में किंगमेकर बनने का सपना देख रही आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। हरियाणा में आप का खाता भी नहीं खुला है। 89 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आप को 2 फीसदी से भी कम वोट शेयर मिले हैं। निराशाजनक प्रदर्शन के बीच आप की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने जख्म पर नमक रगड़ने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि उनके गृह राज्य में जमानतें भी नहीं बच रही हैं।

यह भी पढ़ें : Haryana Vidhan Sabha Chunav Result Live : चौटाला चारों खाने चित्त, विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार, पार्टी का भी नहीं खुला खाता 

आप ने काटे कांग्रेस के वोट : स्वाति मालीवाल

Haryana Vidhan Sabha Chunav Result Live : स्वाति मालीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि, आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के वोट काटे हैं। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ कांग्रेस से बदला लेने के लिए हरियाणा में उतरे। मुझपे BJP एजेंट होने के झूठे आरोप लगाए, खुद आज INDIA अलायन्स से गद्दारी करके INC की वोट काट रहे हैं!सब छोड़ो, विनेश फोगाट तक को हराने के लिए प्रत्याशी उतारा। क्यों ऐसा हाल आ गया है कि अपने गृह राज्य में ज़मानतें नहीं बचा पा रहे? अभी भी वक्त है, अहंकार छोड़ो, धुंधली आंखों से पर्दा हटाओ, ड्रामा मत करो और जनता के लिए काम करो।’

जेल से जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत कई नेताओं ने हरियाणा में काफी पसीना बहाया था। अरविंद केजरीवाल मूल रूप से हरियाणा से हैं और इस बात को प्रमुखता से जनता के सामने रखते हुए उन्होंने समर्थन की अपील की थी। केजरीवाल ने कई रोड शो के दौरान दावा किया था कि हरियाणा में उनके समर्थन के बिना किसी की सरकार नहीं बन पाएगी। पिछले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी के लिए हरियाणा में परिणाम निराशानजक रहे थे।

यह भी पढ़ें : vinesh phogat election result: चुनावी अखाड़े में विनेश फोगाट ने मारी बाजी, भाजपा के योगेश कुमार को 6015 वोटों से हराया 

पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा – नहीं होना चाहिए अति आत्मविश्वासी

Haryana Vidhan Sabha Chunav Result Live : AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “… चुनाव आने वाले हैं। किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए। आज के चुनाव से सबसे बड़ी सीख यही है कि कभी भी अति आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए। हर चुनाव, हर सीट मुश्किल होती है। हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। किसी भी तरह की अंदरूनी लड़ाई नहीं होनी चाहिए… इस चुनाव में आपकी भूमिका सबसे अहम होगी, क्योंकि अब हम MCD (दिल्ली नगर निगम) में हैं। जनता को साफ-सफाई जैसी बुनियादी चीजों की अपेक्षा होती है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई बनी रहे। अगर ऐसा किया गया तो हम निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे। हमारा मुख्य लक्ष्य चुनाव जीतना होना चाहिए।”

यह भी पढ़ें : Haryana Election Results: देश की सबसे अमीर महिला बनी विधायक, भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय उतरीं थी मैदान में, दर्ज की बड़ी बात 

आप ने मजबूती से लड़ा चुनाव : सुशील गुप्ता

Haryana Vidhan Sabha Chunav Result Live : आम आदमी पार्टी के हरियाणा में प्रभारी सुशील गुप्ता ने कहा है कि उनकी पार्टी ने पूरी मजबूती से चुनाव लड़ा। उन्होंने यह चुनाव बेहद विपरीत परिस्थितियों में लड़ा। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के चयन के समय तक पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल जेल में बंद थे। पार्टी का कहना है कि यदि केजरीवाल को पहले जमानत मिल जाती तो परिणाम कुछ अलग होते।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers