नईदिल्ली: Haryana Election/Chunav final Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव केलिए वोटों की काउंटिंग खत्म हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। बीजेपी यहां पर 48 सीटें जीतने में सफल हुई है। जबकि कांग्रेस को 37, आईएनएलडी को 2 सीटें और निर्दलीयों को 3 सीटें मिली हैं। निर्दलीयों में भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल भी चुनाव जीत गईं हैं। हरियाणा में नायब सैनी फिर से मुख्यमंत्री का पद संभाल सकते हैं। हाइकमान से इनके संकेत मिल गए हैं।
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बडोली ने कहा, “हरियाणा की जनता ने ऐतिहासिक फैसला दिया है। भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है।”
हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, “हम परिणामों से हैरान हैं, भाजपा भी हैरान है। परिणाम राज्य में जो स्थिति थी, उसके विपरीत हैं… हमें (उम्मीदवारों से) कई शिकायतें मिली हैं। हम इस बारे में ईसीआई से मिलेंगे।”
पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम कई सीटें मामूली अंतर से हारे हैं। हमें कई जगहों से शिकायतें मिली हैं और हम चुनाव आयोग से मिलेंगे। नतीजे हमारे लिए चौंकाने वाले हैं।
#WATCH रोहतक (हरियाणा): हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम पर गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपिंदर सिंह हुडा ने कहा, “हम जांच करेंगे क्योंकि हम बहुत सीटों से थोड़े-थोड़े वोट से हारे हैं और कई जगह से शिकायतें मिली हैं…हम इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से… pic.twitter.com/d7laz4XmM2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
Haryana Election/Chunav final Result 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव नतीजों पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी बार जीती है… ये पीएम मोदी की लोकप्रियता और लोगों के उन पर विश्वास की जीत है… सभी को मेरी शुभकामनाएं… जम्मू में बीजेपी ने लगभग जीत हासिल कर ली है… घाटी में भी हमारे उम्मीदवारों को अच्छे वोट मिले। वो बहुत कम अंतर से हारे… जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की जीत हुई है। कांग्रेस हर जगह हारती है जहां बीजेपी से सीधी लड़ाई होती है। कांग्रेस बिना बैसाखी के नहीं चल सकती और जनता उनकी बैसाखी की राजनीति को नापसंद करती है।’
हरियाणा में विधानसभा की सभी 90 सीटों पर एक साथ पांच अक्टूबर को वोटिंग हुई थी। वोटिंग खत्म होने के बाद शनिवार शाम जारी किए गए एग्जिट पोल्स में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की जीत की संभावना जताई गई थी।
#WATCH चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के आवास के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। pic.twitter.com/iPh6155BKB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
read more: किसी भी हालात में खेल सकता है जायसवाल, आस्ट्रेलिया दौरे के लिये मानसिक सामंजस्य जरूरी : लारा
read more: Haryana और Jammu Kashmir में Result को लेकर मंत्री OP Choudhary ने कहा- Congress का अहंकार उचित नहीं