नई दिल्ली : Jammu-Kashmir Assembly Election Result Live : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों 90-90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था। जम्मू कश्मीर में तीन फेज में वोटिंग हुई थी। वहीं हरियाणा में सिर्फ एक फेज यानी 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था। आज दोनों राज्यों के चुनाव नतीजों का ऐलान होगा। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। सुरक्षा को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लगी गई थी। जम्मू-कश्मीर में जारी मतगणना के बीच दिग्गज नेताओं के बयान आने भी शुरू हो गए हैं।
Jammu-Kashmir Assembly Election Result Live : इसी बीच JKNC के उपाध्यक्ष और गंदेरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है। उमर अब्दुल्ला ने कहा, “हमें उम्मीद है कि हम जीतेंगे। जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने जो फैसला किया है, वह हमें आज दोपहर तक पता चल जाएगा। पारदर्शिता होनी चाहिए, अगर लोगों का जनादेश भाजपा के खिलाफ है, तो उन्हें कोई चाल नहीं चलनी चाहिए। हमने गठबंधन इसलिए किया ताकि हम जीत सकें और हमें जीत की उम्मीद है।”
#WATCH | JKNC Vice President and party’s candidate from Ganderbal & Budgam, Omar Abdullah says, ” We have the hope that we will win. The decision made by the voters of J&K, we will get to know by today afternoon. There should be transparency…if people’s mandate is against BJP,… pic.twitter.com/hZcv7EUhN9
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Who will be the Next CM of Haryana? : हरियाणा…
4 weeks ago