जम्मू-कश्मीर: Syed Mushtaq Bukhari passed away जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न हुआ। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने तीन चरणों में अपना जनादेश दर्ज कर दिया है। जिसके बाद आठ अक्टूबर को इसका परिणाम आने को है। लेकिन इससे पहले बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और पहाड़ी नेता सैयद मुश्ताक बुखारी का बुधवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से से निधन हो गया।
Read More: खजूर खाने के नुकसान: ये लोग भूलकर भी खजूर का ना करे ज्यादा सेवन, हो सकता है हानिकारक….
अपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और पहाड़ी नेता सैयद मुश्ताक बुखारी को बीजेपी ने सुनकोट से प्रत्याशी बनाया था। नेशलन कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा देकर वे फरवरी में बीजेपी का दामन थामे थे। बुखारी ने फरवरी 2022 में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ चार दशक लंबा नाता तोड़ दिया था। दरअसल अनुसूचित जनजाति के दर्जे को लेकर उनका पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से विवाद हुआ था जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।
बता दें कि सैयद मुश्ताक बुखारी पुंछ जिले के सुरनकोट से दो बार विधायक रह चुके हैं। बुखारी को कभी नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का बेहद करीबी माना जाता था। पहाड़ी समुदाय को एसटी का दर्जा दिए जाने को लेकर फारूक अब्दुल्ला से मतभेद के चलते फरवरी 2022 में उन्होंने पार्टी से जुड़ा चार दशक पुराना नाता तोड़ लिया था।
पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राजनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “मैं बीजेपी नेता मुश्ताक बुखारी जी के आकस्मिक निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।” पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी एक्स पर मुश्ताक बुखारी की हुई दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर संवेदना व्यक्त की।
भाजपा नेता मुश्ताक बुखारी जी के अकस्मात निधन पर शोक व्यक्त करता हूं #mushtaq_bukhari pic.twitter.com/hnG5JElViV
— Kavinder Gupta (@KavinderGupta) October 2, 2024