BJP candidate Shagun Parihar wins Kishtwar assembly seat

Shagun Parihar Kishtwar: पीएससी की तैयारी में जुटी BJP के इस युवा उम्मीदवार ने ढहा दिया अब्दुल्ला परिवार का किला.. दर्ज की शानदार जीत

BJP candidate Shagun Parihar wins Kishtwar assembly seat शगुन परिहार ने इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम्स में एमटेक किया है। वे वर्तमान में पीएचडी के साथ-साथ जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा की तैयारी भी कर रही हैं।

Edited By :   Modified Date:  October 8, 2024 / 07:19 PM IST, Published Date : October 8, 2024/7:17 pm IST

BJP candidate Shagun Parihar wins Kishtwar assembly seat: किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला एन्ड संस ने बाजी मार ली है, हालांकि वह अभी भी बहुमत के जादुई आंकड़े 46 से 5 सीटें पीछे है। केंद्रीय चुनाव आयोग के वेबसाइट के मुताबिक़ जम्मू-कश्मीर चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। बात करें राज्य के सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में शुगर रही किश्तवाड़ की तो इस सीट पर रोचक मुकाबला हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी बाजी मारने में सफल रही। इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद अहमद किचलू और पीडीपी ने फिरदौस अहमद टाक को हराते हुए कमल खिला दिया है। शगुन परिहार ने सज्जाद अहमद किचलू को 521 मतों के अंतर से हराया है। बीजेपी प्रत्याशी शगुन परिहार को 29,053 वोट मिले, तो सज्जाद अहमद किचलू को 28,532 वोट मिले।

Haryana and J&k Election Results: हरियाणा चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस की पीसी, कहा – चुनाव आयोग के पास दर्ज करेंगे शिकायत

Jammu and Kashmir Election 2024 Results Live

शगुन ने बताई प्राथमिकताएं

शगुन परिहार ने अपनी जीत पर कहा, “सबसे पहले, मैं जो करूंगी, वह यह है कि सुरक्षा मुद्दों के कारण हमने अपने कई सेना के जवानों को खो दिया है। मैंने अपने पिता को खो दिया है, कुछ लोगों ने अपने भाइयों और बेटों को खो दिया है। मेरी कोशिश यह सुनिश्चित करने की होगी कि यहां हर घर में खुशी हो।”

BJP candidate Shagun Parihar wins Kishtwar assembly seat: बता दें कि किश्तवाड़ नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ रहा है। पार्टी के पास यह सीट 1983 से 2008 तक रही, लेकिन 2014 में बीजेपी उम्मीदवार सुनील शर्मा ने इस सीट पर पहली बार कमल खिलाने का काम किया था। ऐसे में अब एक बार फिर 2024 में बीजेपी ने इस सीट पर कब्जा कर लिया है।

Congress Troll on Jalebi: ‘कांग्रेस का चुनाव चिन्ह अब पंजा के जगह जलेबी को बना देना चाहिए’.. छत्तीसगढ़ के इस नेता ने चुनावी नतीजों के बाद लिए जमकर मजे, पढ़ें ये tweet

Who is Shagun Parihar?

कौन हैं शगुन परिहार?

शगुन परिहार ने इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम्स में एमटेक किया है। वे वर्तमान में पीएचडी के साथ-साथ जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा की तैयारी भी कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2018 में आतंकियों ने शगुन के पिता अजीत परिहार और उनके चाचा अनिल परिहार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह जनादेश सिर्फ उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि क्षेत्र के सभी बलिदानियों के परिवारों के लिए है

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers