PM Modi Tweeted on One Nation One Election: नई दिल्ली: लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने की दिशा में एक कदम उठाते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं। इस प्रस्ताव पर देशभर में चर्चाएं शुरू हो गई है। विपक्ष ने जहां इस कदम को देश के संघवाद के लिए खतरा बताया हैं तो सत्ता दल के नेता इस कदम को ऐतिहासिक और लोकतंत्र के जरूरी बताने में जुटे हुए है।
वही अब इसे लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है। अपने पोस्ट में मोदी ने लिखा कि कैबिनेट ने एक साथ चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। मैं इस प्रयास का नेतृत्व करने और हितधारकों की एक विस्तृत श्रृंखला से परामर्श करने के लिए हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी को बधाई देता हूं। यह हमारे लोकतंत्र को और भी अधिक जीवंत और सहभागी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
The Cabinet has accepted the recommendations of the High-Level Committee on Simultaneous Elections. I compliment our former President, Shri Ram Nath Kovind Ji for spearheading this effort and consulting a wide range of stakeholders.
This is an important step towards making our…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 18, 2024
PM Modi Tweeted on One Nation One Election: इस प्रस्ताव के विरोध में बयान देते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने ‘एक देश, एक चुनाव’ का लगातार विरोध किया, क्योंकि इससे संघवाद समाप्त हो जाएगा और लोकतंत्र से समझौता होगा।
दरअसल केंद्रीय मंत्रिमंडल के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति की ओर से ‘एक देश, एक चुनाव’ के संबंध में की गई सिफारिश को मंजूर किए जाने के कुछ ही मिनट बाद हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा कि समय-समय पर चुनाव कराने से लोकतांत्रिक जवाबदेही में सुधार आता है।
PM Modi Tweeted on One Nation One Election: ओवैसी ने कहा, ‘‘मैंने ‘एक देश, एक चुनाव’ का लगातार विरोध किया है, क्योंकि यह समाधान नहीं, बल्कि एक समस्या है। यह संघवाद को नष्ट कर देगा और लोकतंत्र से समझौता करेगा, जो हमारे संविधान के मूलभूत ढांचे का हिस्सा है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कई चुनाव किसी के लिए समस्या नहीं हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी अमित शाह के लिए हैं, क्योंकि उनके सामने यहां तक कि नगर निगम और स्थानीय निकाय चुनाव में भी प्रचार करने की मजबूरी है।
#WATCH | Hyderabad | On One Nation One Election, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, “…You can’t do things based on your convenience. The constitution will function based on constitutional principles. It has always been the ideology of BJP and RSS – they don’t want regional… pic.twitter.com/U6EuCfE7K9
— ANI (@ANI) September 18, 2024
कर्नाटक के मंगलुरु में डीजल की चोरी व भंडारण के…
9 hours ago