Use these leaves at the time of worship in Ganeshotsav, happiness and

गणेशोत्सव में पूजन के समय करें इन पत्तियों का प्रयोग, घर में आएगी सुख-समृद्धि

Ganesh Chaturthi 2022: गणेशोत्सव में पूजन के समय करें इन पत्तियों का प्रयोग, happiness and prosperity will come in the house

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 06:46 AM IST
,
Published Date: August 24, 2022 9:46 am IST

Ganesh Chaturthi 2022: हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणपति बप्पा की स्थापना की जाती है। इस साल गणेश उत्सव की शुरुआत 31 अगस्त 2022, बुधवार से हो रही है। गणेश चतुर्थी का त्योहार गणेश जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान लोग अपने बप्पा का जोरो-शोगों से स्वागत करते है। 10 दिन भक्तों को बप्पा की भक्ति में लीन देका जाता है। जगह-जगह हर गली हर चौराहे बप्पा विराजमान होते हैं। वहीं तरह-तरह से सजावट भी की जाती है। कुछ पेड़-पौधे ऐसे होते हैं, जिन्हें गणेशोत्सव में घर में लगाने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है। आपको बताएंगे कि कौन सी हैं वो शुभ पत्तियां जो श्री गणेश को अर्पित करनी चाहिए।   >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

हरतालिका तीज का है खास महत्व, यहां जानें पूजा के लिए तिथि और शुभ मुहूर्त 

ये पत्तियां करें अर्पित

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए इन विशेष पत्तियों को अर्पित करना चाहिए। शमी, भृंगराज पत्र, बेल पत्र, दूर्वा, बेर पत्र, धतूरा पत्र, तुलसी पत्र, सेम पत्र, अपामार्ग पत्र, कण्टकारी पत्र, सिंदूर पत्र, तेजपत्ता, अगस्त्य पत्र, कनेर पत्र, केले का पत्र, आक पत्र, अर्जुन वृक्ष के पत्र, देवदार पत्र, मरुआ पत्र, कचनार पत्र, केतकी पत्र।

Horoscope Today: आज इन 5 राशियों की चमकने वाली है किस्मत, प्रतियोगी परीक्षाओं में मिलेगी सफलता, इन्हें होगा धन लाभ 

पत्तियों को अर्पण करने के लाभ

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष पत्तियों को अर्पित करना चाहिए। शास्त्रों में इन पत्तियों का विशेष महत्व बताया गया है। गणेश पूजन में 21 प्रकार की पत्तियां अर्पित करनी चाहिए। ये 21 प्रकार की पत्तियां ग्रहदोषों को शांत करती है। किसी भी कार्य में आ रही बाधा को दूर करती हैं। यदि अविवाहित कन्याएं श्री गणेश को इन विभिन्न पत्तियों को श्री गणेश को अर्पण करें तो उनको जल्द ही विवेकशील, बुद्धिमान, सुंदर और समृद्ध वर की प्राप्ति होती है। इन पत्तियों को अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि का वास भी होता है।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers